Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

ताज बैलून फेस्टिवल में दूसरे दिन भी नहीं उड़ पाए सारे बैलून!

taj balloon festival

ताज बैलून फेस्टिवल का आज दूसरा दिन है। आज दूसरे दिन भी ताज बैलून फेस्टिवल ख़राब मौसम के कारण प्रभावित रहा। तेज हवा चलने की वजह से आज ताज बैलून महोत्सव में आये 15 बैलूनों में से सिर्फ 9 बैलून आसमान में नजर आये।

ताज बैलून फेस्टिवल :

  • कल के हुये हादसे के बाद आसमान में बैलूनों के उड़ने के बाद उसमें मौजूद पर्यटकों में दहशत साफ नजर आ रही थी।
  • आसमान से ताज का दीदार करना पर्यटको के लिये एक अदभुद अहसास था।
  • ऐसा अद्भुत नजारा पर्यटकों ने अपनी लाइफ में कभी नहीं देखा था।
  • चालीस भाग्यशाली लोगों को आसमान से आज ताजमहल का दीदार करने का मौका मिला।
  • स्काई वाल्ट्ज की पीआर दीपिका ने बताया की कल की तुलना में आज विजिबल्टि ज्यादा अच्छी थी।
  • इसलिये पर्यटकों को बैलून में आसमान का सफ़र करने में काफी आनन्द आया होगा।
  • आज मलेशिया और पोलेंड की 2 फीमेल पायलट भी टीम में शामिल थी।
  • जिन्होंने बैलून फेस्टिवल में आये र्यटको को आसमान की सैर कराई।
  • क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा की आज जो लोग नही जा पाये हैं।
  • उन्हें भी हम ले कर जाएंगे।मुख्यमंत्री जी की इस अनूठी पहल से आगरा के पर्यटन को नया आयाम मिल रहा है।
  • आज पूरे विश्व में ताज बलून फेस्टिवल की चर्चा है।

Related posts

बिजनौर-प्रेम प्रसंग के चलते युवती ने काटी हाथ की नस

kumar Rahul
7 years ago

मथुरा- 35 वर्षीय व्यक्ति के शव मिलने से फैली सनसनी

kumar Rahul
7 years ago

भदोही: MLC रामलली मिश्रा विवेचनाधिकारी के समक्ष हुई प्रस्तुत

Desk Reporter
4 years ago
Exit mobile version