सूबे सहित देश भर में एक खबर तेजी से फैली थी. ख़बरों में ये कहा गया कि आगरा के ताजमहल को पर्यटन स्थल की सूची से बाहर कर दिया गया है. इसको लेकर योगी सरकार की आलोचना होने लगी थी. योगी सरकार पर दुर्भावनापूर्वक कार्य करने का आरोप भी लगा था. इसको लेकर देर शाम चीफ सेक्रेटरी ने स्पष्टीकरण दिया जबकि रीता बहुगुणा (rita bahuguna joshi) ने भी सफाई दी थी. इसी मुद्दे पर पर्यटन मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने प्रेस वार्ता की और उन्होंने ताज और आस-पास के इलाकों में विकास कार्य को लेकर बात की.
ताज हमारी शान: रीता बहुगुणा जोशी
- विधान भवन में पर्यटन मंत्री की प्रेस वार्ता शुरू हुई.
- उन्होंने कहा कि ताज हमारी शान है.
- रीता बहुगुणा जोशी ने कहा कि ताज हमारी सांस्कृतिक विरासत है.
- हमने ताज के लिए हज़ारों करोड़ रुपये दिए है ताकि आगरा को और विकसित और खूबसूरत बनाया जाये.
- उन्होंने कहा कि ताजमहल और आसपास के इलाकों को विकसित किया जायेगा.
- ताज सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
ताज की उपेक्षा का सवाल ही नहीं (rita bahuguna joshi)
- सरकार यूपी को पर्यटन के लिहाज से और भी विकसित करना चाहती है.
- उन्होंने बताया कि ताज महल को देखने सबसे अधिक सैलानी आते हैं.
- इसकी सुन्दरता को बनाये रखने में केंद्र और राज्य सरकार दृढ संकल्पित है.
- 156 करोड़ रुपये की राशि के साथ सुन्दर बनाने के लिए आगरा में लगाया जायेगा.
- पर्यटन मंत्री ने कहा कि बुकलेट में ताजमहल के न होने पर भी उन्होंने बात की.
- उन्होंने कहा कि आने वाले एक-दो साल में कुछ धर्मिल स्थलों को विकसित करने के लिहाज से किया गया.
- उन्होंने काशी, मथुरा, अयोध्या और कुशीनगर का जिक्र भी किया.
- पर्यटन मंत्री ने कहा कि बुंदेलखंड को फोर लेन से जोड़ने की बात भी कही.
यूपी सरकार ने कल दी थी जानकारी:
- उत्त्तर प्रदेश सरकार के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर कल ट्वीट किया गया था.
- कहा गया कि आगरा को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत विकसित कराया जा रहा है.
- पर्यटन मानचित्र पर आगरा को एक नई पहचान मिलेगी.
- ताजमहल एवं उसके आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए लगभग 156 करोड़ रुपए की योजनाएं स्वीकृत किये गए हैं.
- ताजमहल और आगरा का विकास भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है.
- राज्य सरकार विश्व विख्यात ताजमहल और उससे जुड़े पर्यटक स्थलों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें