ट्रिपल तलाक वा भ्रामक गोकशी की सूचना पर जांच के बाद करे कार्यवाही- हैदर अब्बास चांद
हरदोई -उत्तर प्रदेश अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य हैदर अब्बास चांद ने संडीला के निरीक्षण भवन में उप जिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी संडीला एवं बिलग्राम, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय आईटीआई हरदोई, प्रोजेक्ट मैनेजर ब-के हरदोई, वक़्फ़ निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी के प्रतिनिधि एवं पीओ डूडा के प्रतिनिधि के साथ बैठक करके अल्पसंख्यक विभाग की योजनाओं एवं अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र में निर्माण कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। उन्होंने छात्रवृत्ति योजना की जानकारी भी ली गई। इसके अतिरिक्त उन्होंने अल्पसंख्यक प्रकरणों पर संवेदनशीलता से ध्यान देने के साथ ट्रिपल तलाक प्रकरण एवं भ्रामक गोकशी की सूचना पर जांच उपरांत ही कार्यवाही करने को अपेक्षा की गई। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना में अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित किए जाने के निर्देश दिए। जनपद में अल्पसंख्यक बाहुल्य नगरपालिका सण्डीला व शाहाबाद में आईटीआई, जीजीआईसी, 100 बेड बालिका छात्रावास जैसे प्रोजेक्ट अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा निर्माण कराये जा रहे है
Report:- Hariamol