एशियन डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन टेकहिको नकाओ(takehiko nakao) मंगलवार 27 जून से उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं, ADB के चेयरमैन का यह दौरा दो दिवसीय होगा। इसके साथ ही एशियन डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन यूपी की विकास योजनाओं का भी निरीक्षण करेंगे।
लखनऊ, वाराणसी के दौरे पर रहेंगे टेकहिको नकाओ(takehiko nakao):
- एशियन डेवलपमेंट बैंक के चेयरमैन टेकहिको नकाओ मंगलवार को यूपी के दौरे पर हैं।
- ADB चेयरमैन उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर हैं।
- जिसके तहत टेकहिको नकाओ लखनऊ और वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।
- अपने दौरे के तहत टेकहिको नकाओ यूपी की विकास योजनाओं की बैठक में शामिल होंगे।
- यह बैठक दोपहर 12 बजे लोकभवन में आयोजित की जाएगी।
- बैठक में टेकहिको नकाओ समेत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ,
- डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, डॉ० दिनेश चन्द्र शर्मा मौजूद रहेंगे।
- इसके साथ ही PWD, ऊर्जा, नगर विकास, परिवहन, स्वास्थ्य विभाग की भी बैठक की जाएगी।
- इस बैठक में सभी विभागों के प्रमुख सचिव मौजूद रहेंगे।
- साथ ही बैठक में वित्त एवं सूचना विभाग के भी प्रमुख सचिव शामिल होंगे।
बैठक के बाद होगी संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस(takehiko nakao):
- ADB चेयरमैन बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी और डिप्टी सीएम के साथ संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे।
- यह प्रेस वार्ता दोपहर 1 बजे से शुरू की जाएगी।
- इसके साथ ही दोपहर 3.30 बजे एनेक्सी भवन में मुख्य सचिव राहुल भटनागर के साथ बैठक करेंगे।
- वहीँ ADB चेयरमैन 28 जून को वाराणसी के दौरे पर रहेंगे।
- जहाँ टेकहिको नकाओ कमिश्नर और विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
ये भी पढ़ें: प्रदेश की नई औद्योगिक नीति पर योगी कैबिनेट लगा सकती है मुहर!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#ADB chairman will attend development projects meeting in uttar pradesh
#ADB चेयरमैन
#asian development bank chairman
#development projects meeting in uttar pradesh
#takehiko nakao asian development bank chairman
#takehiko nakao asian development bank chairman two days visit of UP
#takehiko nakao two days visit
#Uttar Pradesh
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के दौरे पर
#एशियन डेवलपमेंट बैंक
#चेयरमैन टेकहिको नकाओ
#यूपी के दो दिनों के दौरे पर
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार