उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार आने के बाद से लगातार नये-नये फैसले लिए जा रहे हैं। मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी योगी सरकार द्वारा लिए गये फैसलों का विरोध करती हुई दिख रही है। इसी क्रम में सीएम योगी की भाजपा सरकार ने एक ऐसा फैसला लिया है जो सभी को हैरान कर देगा।


  • सेल्फी लेने पर होगी जेल :
    • उत्तर प्रदेश में सपा सरकार की विदाई के बाद से भाजपा सरकार सत्ता में आसीन हो गयी है।
    • सीएम योगी की भाजपा सरकार ने सत्ता में आते ही नये-नये फैसले लेकर सभी को हैरान कर दिया है।
    • मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सदन से लेकर सड़क तक सरकार के फैसलों का विरोध कर रही है।
    • अब योगी सरकार ने कुछ ऐसा फैसला लिया है जो शायद युवाओं को ज्यादा पसंद नहीं आयेगा।
    • लखनऊ में स्थित मुख्यमंत्री आवास पर अब से किसी को भी सेल्फी लेने की इजाजत नहीं होगी।
    • मुख्यमंत्री आवास पर उत्तर प्रदेश पुलिस ने किसी को भी सेल्फी लेने पर बैन लगा दिया है।
    • साथ ही लोगो को सूचित करने के लिए सीएम आवास के बाहर सड़क पर एक बोर्ड भी लगा दिया गया है।
    • यूपी पुलिस ने कहा कि हाई सिक्योरिटी जोन होने के कारण ऐसा फैसला लिया गया है।
    • अब सपा अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार के इस फैसले पर ट्वीट कर चुटकी ली है।
    • अखिलेश ने ट्वीट कर कहा कि नए साल में जनता को उत्तर प्रदेश सरकार को तोहफा, सेल्फी लेने पर लग सकता है यूपीकोका।
    • गौरतलब है कि योगी सरकार ने विधानसभा में यूपीकोका विधेयक पेश किया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें