धान चोरों को दी गयी तालिबानी सजा
हरदोई।धान चोरों को दी गयी तालिबानी सजा
-दो धान चोरों को खम्भे से बांधकर पीटा गया
-गल्ला मंडी से 5 बोरा धान चुराकर कार से ले जा रहे थे चोर
-मंडी कर्मियों की पड़ी नजर तो दौड़ाकर पकड़ा
-अन्य चोर मौके से हो गए फरार दो पकड़े गए
-चोरों को खंभे से बांधकर जमकर पीटा गया
-बताया गया है कि यह चोर शाहजहांपुर के निवासी
-आए दिन गल्ला मंडी में आकर चोरी की घटना को देते है अंजाम
-सूचना पर प्रभारी निरीक्षक सुरेश कुमार मिश्र पुलिस टीम के साथ पहुंचे मौके पर
-पुलिस चोरों व धान से लदी अल्टो कार को लिया कब्जे में
-शाहाबाद कोतवाली के गल्ला मंडी का मामला
-पुलिस पूरे मामले में कार्यवाई करने में लगी
Report:- Manoj
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें