पासपोर्ट प्रकरण में तन्वी सेठ के आरोपों से घिरे पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के पक्ष में लोगों ने उनके तबादले को रोकने और निष्पक्ष जांच की मांगे शुरू कर दी हैं. न केवल उनके सहकर्मी बल्कि कर्मचारी संगठन और सबसे ज्यादा सोशल मीडिया पर उनके समर्थन की आवाजें बुलंद होंने लगी हैं.
पासपोर्ट अफसर को मिल रहा समर्थन:
तन्वी सेठ पासपोर्ट प्रकरण में अब जहाँ एक ओर गैर जातीय विवाहित जुड़ा फंसता नजर आ रहा है, वहीं इस पूरे मामले में आरोपी बनाएं गये पासपोर्ट अधिकारी विकास मिश्रा के समर्थन में लोग उतरने लगे हैं. uttarpradesh.org के द्वारा प्रत्यक्षदर्शी से बात करने और पूरे मामले का खुलासा करने के बाद तन्वी सेठ के आरोप निराधार साबित हो गये .जिसके बाद न केवल कई दल और संगठन उनके समर्थन में उतरें हैं बल्कि सोशल मीडिया पर भी लोग विकास मिश्रा के पक्ष में हैं.
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=fDc0uYm1Qv8″ poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/06/vikas_2991839_835x547-m.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
समर्थन में उतरा कर्मचारी संगठन
गोरखपुर तबादला होने के बाद भी शुक्रवार को सीनियर सुपरिंटेंडेंट विकास मिश्र ने रोजाना की तरह पासपोर्ट सेवा केंद्र पर ड्यूटी की। इसके लिए किसी वरिष्ठ अधिकारी ने उन्हें मना नहीं किया बल्कि पासपोर्ट कार्यालय में क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी के फैसले को लेकर काफी नाराजगी रही.
#लखनऊ – पासपोर्ट ऑफिस में महिला के साथ बदसलूकी के मामले को बताया गलत.@SushmaSwaraj @rpolucknow @tanvianas pic.twitter.com/gwSoP6V8LG
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) June 21, 2018
सूत्रों के मुताबिक़ खुद क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा भी यह मानते हैं कि मामले में विकास मिश्रा की गलती नहीं है। लेकिन दबाव में उन्हें भी कार्रवाई करनी पड़ी. जिसके चलते ही विकास मिश्र को लखनऊ में ड्यूटी करने से रोका नहीं गया.
सोशल मीडिया भी भी विकास मिश्रा का समर्थन:
वहीं सोशल मीडिया पर भी जहाँ लोग तन्वी सेठ को ट्रोल कर रहे हैं, वहीं विकास मिश्रा के पक्ष में उनके खिलाफ कारवाई को रोकने की मांग कर रहे हैं.
पासपोर्ट अधिकारी पर आरोप लगाने के बाद मीडिया से सुर्खियाँ और लोगों की सहानभूति लेने वाली तन्वी सेठ अब सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का भी शिकार हो रही हैं. वहीं पासपोर्ट मामले में अधिकारी के तबादले के बाद लोगों का उनके पक्ष में समर्थन भी बढ़ता जा रहा है.
क्या है मामला:
गौरतलब है कि तन्वी और उनके पति अनस बुधवार को पासपोर्ट बनवाने गए थे। सीनियर सुपरिटेंडेंट विकास मिश्र ने तन्वी के निकाहनामे व अन्य दस्तावेज पर सवाल उठाए थे। इसे लेकर दोनों में बहस हुई।
तन्वी ने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से ट्वीटर पर इसकी शिकायत की थी कि उन्हें धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा है। विदेश मंत्रालय के हस्तक्षेप के बाद बृहस्पतिवार को क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी पीयूष वर्मा ने घंटे भर में तन्वी का पासपोर्ट बनवाकर दे दिया था।