उत्तर प्रदेश के बिजनौर में हुए एनआईए अधिकारी तंजील अहमद हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मुनीर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
सुनसान जगह पर लेकर गए :
- तंजील अहमद हत्याकांड के प्रमुख आरोपी मुनीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया गया है।
- एसटीएफ ने मुनीर अहमद को नोएडा से गिरफ्तार किया।
- गिरफ़्तारी के वक़्त मुनीर के पास से 9एमएम पिस्तौल भी मिली है।
- एसटीएफ मुनीर को एक अज्ञात जगह पर पूछताछ के लिए लेकर गए थे।
- उत्तर प्रदेश के डीजीपी जावीद अहमद ने की थी पुष्टि।
2 लाख का ईनाम था मुनीर अहमद पर:
- तंजील अहमद हत्याकांड के मुख्य आरोपी मुनीर अहमद को एसटीएफ ने नोएडा से गिरफ्तार कर लिया है।
- गौरतलब है कि, मुनीर पिछले 3 दिनों से नोएडा में ही रह रहा था।
- मुनीर की गिरफ्तारी के बाद एनआईए समेत कई एजेंसियां पूछताछ में जुटी हैं।
- पूछताछ में मुनीर ने खुलासा किया कि, वो एनआईए अधिकारी के लिए मुखबिर की तरह काम करता था।
- इतना ही नहीं मुनीर में पूछताछ में बताया कि, उसने तंजील अहमद को एके-47 और एक फ्लैट लेने के लिए 60 लाख रुपये दिए थे।
पैसे के लेन देन में की थी हत्या:
- तंजील अहमद हत्याकांड के प्रमुख आरोपी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने गिरफ्तार कर लिया है।
- पूछताछ के दौरान मुनीर ने कई बातों से पर्दा उठाया।
- मुनीर ने हत्या के कारण पर बताया की पैसे में लेन देन में गड़बड़ी के चलते हत्या को अंजाम दिया।