यूपी चुनाव में मिली करारी हाल के बाद कांग्रेस (Congress office) इतनी कंगाल हो गई है कि उसके पास शिलापट लगाने के लिए भी पैसे नहीं हैं। यह हम नहीं कह रहे बल्कि कांग्रेस कार्यालय में टेप के सहारे लगा हुआ यह शिलापट खुद अपनी बदहाली की कहानी कह रहा है।
ये भी पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2017: लखनऊ में एक साथ 50 हजार लोग करेंगे योग!
कहां लगा है शिलापट?
- दरअसल कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय (Congress office) के भीतर प्रवेश करने पर आप को नए मीडिया सेंटर के बाहर शिलापट दिख जायेगा।
- यह शिलापट अपनी बदहाली के आंसू रो रहा है।
- परंतु इस और किसी का ध्यान नहीं जाता है।
ये भी पढ़ें-रमाबाई रैली स्थल में होगा ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ कार्यक्रम!
- शायद इसीलिए यह शिलापट टेप के सहारे चिपका हुआ है।
- नवीन मीडिया कक्ष का उद्घाटन करने के लिए इस शिलापट को 7 मार्च 2009 को लगाया गया था।
- उस समय इस कक्ष का उद्घाटन उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी एवं अखिल भारतीय कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह और तत्कालीन उत्तर प्रदेश कांग्रेस की अध्यक्ष रीता बहुगुणा जोशी ने किया था।
- (Congress office) शिलापट पर परवेज हाशमी का भी नाम अंकित है।
ये भी पढ़ें- तस्वीरें: CMS के 5000 छात्र करेंगे प्रधानमंत्री के साथ योग!
करोड़ों रुपये पार्टी करती है खर्चा
- चुनाव के वक्त कांग्रेस पार्टी करोड़ों रुपये खर्च करती है।
- पार्टी अपने उम्मीदवारों को भी लाखों रुपये उपलब्ध करवाती है।
- लेकिन पार्टी अपने कार्यालय (Congress office) के घाव (गंदगी अव्यवस्था एवं बदहाली) नहीं भर पाती है।
- पार्टी कार्यालय में खड़ी लाखों रुपये की गाड़ियां भी कबाड़ हो रही हैं।
- लेकिन इन्हें देखने वाला तक कोई नहीं।
- हालांकि इस (Congress office) मामले में कोई भी जिम्मेदार बोलने को तैयार नहीं है।
ये भी पढ़ें- योग दिवस की तैयारियां शुरू, 32 हजार लोगों ने किया आवेदन!
ये भी पढ़ें- ‘अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस’ गृह मंत्री ने भीगते हुए किया योग, देखें फोटो!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें