Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

बरेली: कर विभाग ने की रेलवे स्टेशन पर छापामारी

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में रेलवे में टैक्स चोरी का मामला सामने आया है. जिसमें दिल्ली से बरेली तक करोड़ो का माल लाकर टैक्स चोरी की जाती है. रेलवे अफसरों की मिली भगत से सरकार को करोड़ों रुपये का चुना लगाया जा रहा है. इसका खुलासा आज बरेली जंक्शन पर हुआ। वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा तो ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ।

क्या है मामला:

बरेली जिले के रेलवे स्टेशन पर टैक्स चोरों का जाल फैला हुआ है। इन धंधे बाजों से रेलवे के अफसर और कर्मचारी भी मिले हुए हैं। टैक्स चोरी के इस खेल में आज जब वाणिज्य कर विभाग की टीम ने छापा मारा तो ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर भाग खड़ा हुआ।

वाणिज्य कर विभाग के अफसरों ने मुकदमा दर्ज कराने की बात कही तो वह इंजन के साथ बोगी लेकर जंक्शन पर लौटा। अफसर मामले की छानबीन में जुटे है।

छापामारी में ट्रेन का ड्राईवर इंजन सहित पार्सल बोगी लेकर भागा:

वाणिज्य कर विभाग के एडिश्नल कमिश्नर एसपी सिंह के नेतृत्व में जंक्शन पर टैक्स चोरों की तलाश में बीते दिन छापेमारी की गई। अफसरों को सूचना मिली थी कि दिल्ली-बरेली पैसेंजर से लाखों की टैक्स चोरी का माल आ रहा था।

ट्रेन दोपरह 1:10 बजे जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंची तो अफसरों ने घेराबंदी कर ली। ट्रेन के रुकते ही ड्राइवर को पता चला कि वाणिज्य कर विभाग का छापा पड़ा है।

ऐसे में उसने तुरंत इंजन के साथ पार्सल बोगी को अलग किया तो उसे यार्ड की तरफ लेकर भाग गया। इस पर अफसरों ने रेलवे अफसरों के सामने सख्त नाराजगी जताई। कहा कि इस तरह राजकीय कार्य में बाधा डाली जा रही है।

कर चोरी का मामला:

इस मामले में जिन कर्मचारियों व अफसरों की मिलीभगत है, उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। इसके कुछ मिनट बाद ही ड्राइवर इंजन के साथ पार्सल बोगी को लेकर प्लेटफार्म नंबर चार पर पहुंच गया।

अफसरों ने पार्सल बोगी खुलकर माल की जांच शुरू कर दी है। अफसर टैक्स चोरी के माल का आंकलन करने में जुटे है। जानकारी के मुताबिक इस तरह से वर्षों से करोड़ो का टैक्स चोरी किया जा रहा है .

Related posts

मैं राष्ट्रीय महिला आयोग को शुक्रिया अदा करता हूँ कि हम पुलिस कर्मियों के लिए कार्यशाला आयोजित की-डीजीपी ओपी सिंह

Desk
5 years ago

उन्नाव मामले पर बीजेपी सांसद शरद त्रिपाठी का बयान- 15 वर्षों के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है, जब प्रदेश में सत्ता धारी पार्टी के विधायक औऱ परिवार के उपर आरोप लगा है तत्काल, योगी सरकार उसपर एक्शन लेते हुए बड़ी तत्परता से उनकी गिरफ्तारी हुई, संतकबीरनगर लोक सभा से बीजेपी सांसद हैं शरद त्रिपाठी.

Ashutosh Srivastava
6 years ago

GRP पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान ट्रेनों में सफ़र करने वाले यात्रियों को जहरखुरानी का शिकार बनाकर उनसे लूट करने वाले गिरोह के दो सदस्यों को 160 ग्राम नशीले पाउडर और एक चाकू के साथ किया गिरफ्तार, GRP पुलिस ने यात्रियों के साथ चलती ट्रेन में लूट करने वाले दोनों बदमाशो को हाथरस सिटी रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म से किया गिरफ्तार।

Ashutosh Srivastava
7 years ago
Exit mobile version