शिक्षा का मंदिर कहे जाने वाले स्कूलों में छात्रों के साथ बेरहमी करने का मामला थमने का नाम नही ले रहा है. ताज़ा मामला यूपी के कानपुर स्थित जी.पी.आर.पी एजुकेशन सेंटर का है. जहाँ कक्षा 8 में पढ़ रहे एक छात्र की टीचर द्वारा बेरहमी में पिटाई करने का मामला सामने आया है.
ये भी पढ़ें :भारत-नेपाल बार्डर पर 6 जिन्दा बम मिलने मचा हड़कंप, छानबीन शुरू!
ये है पूरा मामला-
- अभिभावक अपनी मेहनत की कमाई से अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में भेजते हैं.
- जिससे उनके बच्चों को न केवल अच्छी शिक्षा बल्कि अच्छा माहौल भी मिल सके.
- लेकिन स्कूलों में शिक्षा प्राप्त करने पहुंचे बच्चों को अच्छी शिक्षा देने की जगह शिक्षक उन्हें बेरहमी का पाठ पढ़ाने में व्यस्त है.
- ताज़ा मामला यूपी के कानपुर नगर के घाटमपुर थाना क्षेत्र स्थित जी.पी.आर.पी एजुकेशन सेंटर का है.
ये भी पढ़ें : अधिकारी बनकर ATM में घुसे बदमाशों ने उड़ाए साढ़े आठ लाख रूपये!
- जहाँ बुधवार 02 अगस्त को कक्षा 8 में पढ़ रहा अश्विन सिंह रोज़ की तरह स्कूल पहुंचा था.
- इस दौरान साइंस टीचर अशोक ने अश्विन की बेरहमी से पिटाई कर दी.
- बता दें कि टीचर ने अश्विन को स्कूल ग्राउंड में दौरा दौड़ा कर पिटाई की.
- जिसके उसने लात और डंडे से अश्विन को बेरहमी के साथ पीटा.
- इस दौरान स्कूल में मौजूद अन्य लोग तमाशबीन बने रहे.
ये भी पढ़ें :गाज़ियाबाद के रेलवे ट्रैक पर मिला बक्सर ज़िले के DM का शव!
- ये पिटाई कितनी बेरहमी से गई इसका अंदाजा बच्चे के शरीर पर लगे जख्मों को देख कर लगाया जा सकता है.
- इस मामले की जब परिवार वालों को सूचनी मिली तो बच्चे की माँ गुडिया देवी पत्नी मनोज सिंह ने स्कूल के प्रिंसिपल से शिकायत की.
- लेकिन प्रिंसिपल प्रवीन सचान ने उनकी बात को अनसुना कर दिया.
- जिसके बाद गुडिया देवी मामले की शिकायत घातमपुर थाने में की.
- गुडिया देवी की शिकायत पर पुलिस ने FIR दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.