राजधानी के पीजीआई थाना क्षेत्र में एक शिक्षिका ने मासूम को 2 मिनट में 40 थप्पड़ जड़े थे। ये मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि इस बार एक शिक्षक (gargi raj royal academy) ने छात्र को बेरहमी से पीट दिया। छात्र का कसूर ये था कि उसने अपने दोस्त से किताब मांग ली थी।
बरेली: सोते समय परिवार के 7 लोगों पर तेजाब से हमला
- छात्र का आरोप है कि शिक्षक छात्र का सिर ब्लैकबोर्ड पर लड़ा दिया।
- इतना ही नहीं छात्र आरोप है कि गुरूजी ने उसे बेंच पर भी पटक दिया।
- ये नजारा देख क्लास की दो छात्राएं बेहोश हो गईं। पीड़ित शिक्षक ने ये बात अपने घरवालों को बताई तो उनके होश उड़ गए।
- परिजन छात्र को लेकर स्कूल पहुंचे और प्रिंसिपल से शिकायत की।
- प्रिंसिपल ने आरोपित शिक्षक को स्कूल से निकाल दिया।
- हालांकि स्कूल प्रशासन ने परिजनों को इस घटना की सीसीटीवी फुटेज नहीं दिखाई है।
- इस मामले में पीजीआई थाना प्रभारी ब्रजेश राय ने बताया कि परिजनों ने लिखित तौर पर कोई शिकायत नहीं की है।
- तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी।
वीडियो: विवाहिता ने नदी में लगाई छलांग, युवक ने बचाया
क्या है पूरा मामला?
- जानकारी के मुताबिक, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के हरकंश गढ़ी निवासी मनोज पिल्लई व्यवसायी हैं।
- उनका का बेटा आयुष पीजीआई इलाके के कृष्ण विहार कालोनी स्थित गार्गी राज रॉयल स्कूल में 10वीं में पढ़ता है।
- बताया जा रहा है कि (gargi raj royal academy) पिछले गुरुवार को सहपाठियों के साथ क्लास में बैठा था।
- इस बीच अंग्रेजी के टीचर मनीष कुमार क्लास में पहुंचे और बच्चों को पढ़ाने लगे।
- इस दौरान आयुष ने क्लास में पीछे बैठे एक दोस्त से कापी मांगी।
- आरोप है कि यह देखकर शिक्षक मनीष आग बबूला हो गए और आयुष को उसकी सीट से खींच लिया।
लखनऊ: मोहनलालगंज में बीए की छात्रा से बंधक बनाकर गैंगरेप, बनाया अश्लील वीडियो
- आरोपित शिक्षक ने आयुष को उठाकर जमीन पर पटक दिया और फिर उसकी जमकर पिटाई कर दी।
- इतना ही नहीं शिक्षक ने छात्र का सिर ब्लैक बोर्ड से लड़ा दिया और बेंच पर भी पटका।
- छात्र के माफी मांगने के बावजूद शिक्षक ने एक न सुनी।
- आयुष की बेरहमी से पिटाई देखकर क्लास की दो छात्रएं बेहोश हो गईं।
- शोरगुल सुनकर बगल की क्लास में पढ़ा रहे शिक्षक वहां पहुंच गए और आयुष को मनीष के चंगुल से छुड़ाया।
वीडियो: छात्रा ने सुनाई गैंगरेप की दर्द भरी कहानी
- इसके बाद बेहोश हुई छात्रओं के चेहरे पर पानी के छींटे मारे, तो उन्हें होश आया।
- बताया जा रहा है कि छात्र ने जब इसकी शिकायत परिजनों से की तो आरोपित शिक्षक ने प्रिंसिपल के कमरे में घुसकर आयुष के माता-पिता से अभद्र व्यवहार कर उन्हें धमकाया।
- इस मामले में बीएसए लखनऊ प्रवीण मणि त्रिपाठी ने बताया कि घटना की जानकारी नहीं है।
- इस तरह का यह दूसरा मामला सामने आया है।
- मामले की जांच कराई जाएगी, दोषी पाए जाने पर शिक्षक व स्कूल प्रबंधतंत्र के विरुद्ध विधिक कार्रवाई के साथ मान्यता निरस्त (gargi raj royal academy) की कार्रवाई का भी निर्णय लिया जा सकता है।