यूपी के हरदोई जिले में उच्च माध्यमिक विद्यालय में तैनात एक शिक्षिका ने छात्राओं के साथ मारपीट कर दी। जिससे भयभीत छात्राएं स्कूल जाने में गुरेज कर रही हैं। गुस्साए परिजनों ने शिक्षिका पर बच्चों के साथ मारपीट करने के आरोप लगाए और शिकायत पुलिस के साथ विभागीय अधिकारियों से करते हुए शिक्षिका के स्थानांतरण की मांग उठाई है। (teacher beats)
यूपी हेल्थ सिस्टम स्ट्रेंथनिंग प्रोजेक्ट में 700 करोड़ का घोटाला!
क्या है पूरा मामला
- मामला हरदोई के विकास खंड कछौना व थाना कासिमपुर के महमूदपुर धतिगड़ा के उच्च माध्यमिक विद्यालय का है।
- यहां कक्षा 6 की छात्रा रोहिणी इसी कक्षा की ममता रोशनी व कीर्ति और कक्षा 7 की सुषमा का आरोप है कि उनके स्कूल की शिक्षिका रश्मि कनौजिया आये दिन उनको अकारण पीटती रहती है और अपमानित करती रहती है।
तिहाड़ जेल से सीरियल किलर की पत्नी कर रही गैंग का संचालन, STF ने 7 शूटरों को दबोचा
- इस भय के चलते वह लोग दो दिनों से स्कूल जाना बंद किये है।
- परिजनों का आरोप है कि कई बार की हो चुकी घटना से वह लोग परेशान हैं और शिकायत करने पर उल्टे उन्हें ही धमकाया जाता है।
- आज परिजनों ने मामले की शिकायत एसओ कासिमपुर को भेजी व खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय पीड़ित छात्राओं के साथ पहुंचे।
- जहां अधिकारी के कार्यालय में ताला बंद मिलने पर निराश होकर लौट गए।
डिप्टी सीएमओ की मौत पर बवाल, डीएम और सीएमओ पर दर्ज हो सकता है केस
सीतापुर में भी बेराम टीचर ने मासूम को पीटा
- सीतापुर में एक बेरहम टीचर ने 5 साल की मासूम बच्ची को बड़ी ही बेरहमी से पीटा।
- मामला सिधौली थाना क्षेत्र के मदर प्राईड पब्लिक स्कूल का है।
- यहां की प्रिंसिपल ने बात करने पर पिटाई कर दी।
- जब परिजनों ने इसका विरोध किया तो उन्हें स्कूल से भगा दिया और बोला जाओ जो करना है कर लो।
- वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। (teacher beats)