यूपी सरकार जहां बेटी बचाओ बेटी बढ़ाओ अभियान के तहत काम कर रही है और बेटियों को सम्मान दे रही है।वहीं सरकार के शिक्षक बेटियों पर कहर बनकर टूट रहे हैं। ताज़ा मामला हापुड़ जिला का है यहां प्राथमिक विधालय की एक शिक्षक ने कक्षा दो में पढ़ने वाली सात साल की मासूम की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी कि बच्ची के गंभीर चोट आने से बेहोश हो गई। (शिक्षिका की पिटाई)

 


इसलिए आग बबूला हो गई दबंग टीचर (शिक्षिका की पिटाई)

  • बच्ची जब लड़खड़ाते हुए अपने घर गई और परिवार ने बच्ची की हालत को देखा तो उनके होश उड़ गए।
  • घटना की जानकारी पाकर परिजनों ने स्कूल में जाकर हंगामा कर पुलिस से शिकायत की।
  • परिजनों का आरोप है कि बच्ची क्लास में किताब ठीक से नहीं पढ़ पाई।
  • जिसको लेकर टीचर आग बबूला हो गई और बच्ची की बेरहमी से पिटाई कर दी।
  • जब शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात करनी चाही तो अधिकारियो का कहना था कि वो आज बाहर हैं।
  • इस मामले में आरोपी महिला टीचर के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

अध्यापिका के गुस्से का शिकार हुई दलित बच्ची

  • आपको बता दें कि मामला थाना सिम्भवली क्षेत्र के ब्रह्मगढ़ी प्राथमिक विद्यालय का है।
  • कहने को तो विद्यालय गांव का एक सरकारी मॉडल विद्यालय है।
  • इस स्कूल के टीचर भी इतने मॉडल हो गए हैं जो बच्चों पर कहर बनकर टूट रहे हैं।
  • जी हां! ये कोई मजाक नहीं है बल्कि ये हकीकत है।
  • यहां कक्षा दो में पढ़ने वाली दलित छात्रा जब किताब नहीं सुना पाई।
  • तो टीचर रेनू मासूम छात्रा पर आग बबूला हो गई और डंडे से छात्रा की जमकर पिटाई कर दी।
  • पिटाई से छात्रा को गंभीर चोट आई है।
  • परिजनों ने घटना की शिकायत थाने में की है।
  • सूचना मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची।
  • पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।
  • भीमआर्मी के जिलाध्यक्ष विद्या सागर ने कहा कि ये कोई पहला मामला नहीं है।
  • जब टीचरों का छात्राओं पर आतंक देखने को मिला है।
  • लगातार छात्रों पर टीचर अपना कहर दिखाते नजर आये हैं और शिक्षा विभाग के अधिकारी हैं।
  • कि कार्रवाई दिखाने के लिए उनको निलंबित तो कर देते हैं।
  • लेकिन फिर वो बहाल होकर अपनी नौकरी पर वापस आ जाते हैं।
  • जब तक ऐसे आरोपी टीचरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं होगी।
  • ऐसी ही ये दबंग टीचर बच्चों पर अपना कहर दिखाते रहेंगे। (शिक्षिका की पिटाई)
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें