- लखनऊ : 68500 भर्ती में बची भर्तियो को पूरी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों का देर रात प्रदर्शन जारी।
- सभी प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी एससीईआरटी कार्यालय में कल दोपहर से बैठे थे धरने पर।
- सभी पदों पर शिक्षकों की भर्ती को लेकर अभ्यर्थी बैठे धरने पर।
- आपको बता दें 68500 शिक्षक भारती में योगी सरकार ने एक नियत मार्क्स तय किये थे कि इससे कम नंबर लाने वाले अभ्यर्थी को भर्ती नहीं किया गया था।
- जिसके अंतर्गत पास होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या महज 41000 के लगभग थी।
- जिसके चलते शेष पद खाली रह गए हैं।
- जिसको लेकर अभ्यर्थी लगतार प्रदर्शन कर रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि इसी भर्ती में सभी पद भरें जाएँ ।
- जिसको लेकर कुछ अभ्यर्थी शेष पद न भरे जाने को लेकर अनिशिचितकालीन हड़ताल पर बैठे हुयें हैं।
[hvp-video url=”https://www.youtube.com/watch?v=dKvfAWNakyQ&feature=youtu.be” poster=”https://www.uttarpradesh.org/wp-content/uploads/2018/09/अनिश्चिति-कालीन-हड़ताल-पर-शिक्षक-अभ्यर्थी.jpg” controls=”true” autoplay=”true” loop=”true” muted=”false” ytcontrol=”true”][/hvp-video]
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें ” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें