शिक्षक अनुदेशकों ने आज अपनी मांगों को लेकर CM अखिलेश यादव के ऑफिस का घेराव कर प्रदर्शन किया। शिक्षक अनुदेशकों ने अपनी 7 सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के ऑफिस ( शास्त्री भावन, एनेक्सी लखनऊ ) का घेराव करके धरना प्रदर्शन कर रहे थे।

क्या है पूरा मामला यह जाने :-

  • शिक्षक अनुदेशकों का यह धरना प्रदर्शन उत्तर प्रदेश सरकार के शासनादेश संख्या-3371/79-5-2013/2010 के खिलाफ था।
  • उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा शासनादेश संख्या-3371/79-5-2013/2010 के अंतर्गत 13769 बेसिक शिक्षा विभाग के परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में कुल 41307 अनुदेशकों की नियुक्ति होनी थी।
  • परन्तु अभी तक केवल 38000 पदों पर ही अनुदेशकों की नियुक्ति की गयी है।
  • सभी अनुदेशक अपने विषयों पर योग्यताधारी हैं।
  • नियुक्ति के बाद से ही शिक्षा अधिकारियों के द्वारा केन्द्रीय एक्ट व भारती शासनादेश की गलत व्याख्या करके उसकी आड़ में लगातार आर्थिक व मानसिक शोषण किया जा रहा है।
  • जिसको लेकर अनुदेशक शिक्षक पिछले तीन साल से धरना प्रदर्शन करके अपनी समस्या का निदान पाना चाह रहे हैं।
  • उसी क्रम में अनुदेशकों ने मुक्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यायल का घेराव करके धरना प्रदर्शन करके अपने हक़ और अधिकारों की माँग की।
  • इस धरना प्रदर्शन में विक्रम सिंह, दिलीप सिंह, जितेन्द्र यादव, माधुरी गुप्ता, ऋचा विश्नोई, श्वेता, प्रिया दुबे आदि पदाधिकारी व जिलाध्यक्ष और हजारों की संख्या में भिन्न-भिन्न जिलों के अनुदेशक शिक्षक उपस्थित रहे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें