कानपुर: लाख प्रयासों के बाद भी नहीं सुधर रहे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक
- कानपुर – बीएसए की कृपादृष्टि से प्राथमिक शिक्षक बिगाड़ रहे है स्कूलों का माहौल।
- लाख प्रयासों के बाद भी नही सुधर रहे प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षक।
- आज भी प्राथमिक विद्यालयों के बच्चे ही खोलते है ताला लगाते है झाड़ू।
- विद्यालय परिसर में बैठ कर घंटो करते है शिक्षक का इंतजार।
- मामला बिल्हौर तैहशील के अनेई और प्राथमिक विद्यालय बिठूर गाँव का है।
- जहाँ बच्चे स्कूल में झाड़ू लगाते ताला खोलते |
- बीएसए और एबीएसए की अनुकंपा से जनपद के ज्यादातर विद्यालयों का है यही आलम।
- डीएम और सीडीओ को ने आज तक नही मिली औचक निरीक्षण की फुरसत।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें