ऑल टीचर्स इंप्लाइज वेलफेयर एसोसिएशन के बैनर तले प्रदेश के कई शिक्षक आज लक्ष्मण मेला मैदान में अपनी मांगों को लेकर धरने में शामिल हो रहे हैं।
प्रदेश के शिक्षक और कई कर्मचारी संगठन मिलकर 1 मई को मजदूर दिवस के अवसर पर लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में प्रदर्शन करेंगे।
इस प्रदर्शन में शिक्षक और कर्मचारी संगठन मिलकर सरकार पर पेंशन योजना को लेकर दबाव बनाएंगें। यह संगठन सरकार की पुरानी पेंशन व्यवस्था में बदलाव की मांग करते रहें है।
संगठन नेताओं ने इस प्रदर्शन में सभी शिक्षकों और कर्मचारियों को शामिल होने का अनुरोध किया है।
प्रदर्शनकारी अपनी मांगो को लेकर सीएम से बात करने पर अड़े थे। इस दौरान हजारों प्रदर्शनकारी बाहर निकल कर सड़क पर आ गए।
वह विधान सभा घेरने के लिए निकल पड़े तो स्मृति वाटिका के पास मौजूद कई थानों की पुलिस ने उन्हें बैरिकेडिंग लगाकर रोक लिया।
तभी कुछ लोग विधान सभा जाने के लिए निकल पड़े इस दौरान पुलिस ने लाठियां फटकारकर उन्हें खदेड़ कर बैरिकेडिंग के अंदर कर दिया।
घण्टो चले हाई वोल्टेज ड्रामे के दौरान जब प्रदर्शनकारियों ने सड़क जाम कर दी पुलिस ने उन्हें दौड़ा लिया इससे वहां भगदड़ मच गई।
मौके पर मौजूद एएसपी पूर्वी शिवराम यादव, सीओ हजरतगंज अशोक कुमार वर्मा, इंस्पेक्टर विजयमल यादव, एडीएम पूर्वी निधि श्रीवास्तव ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर उनके पांच सदस्यीय टीम को मंत्री एसपी यादव से वार्ता करवाने के लिए भेजा तब उग्र प्रदर्शनकारी शांत हुए।