मथुरा: तीन वन की परिक्रमा के लिए उमड़ा भक्तों का सैलाब।
मथुरा- सोमवार को अक्षय नवमी पर तीन वन की परिक्रमा के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।
आखिर ऐसा हो भी क्यों न।
कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि अक्षय नवमी के नाम से जानी जाती है और आज के दिन किये गये धार्मिक कार्यों से अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।
इसी भावना के साथ जहाँ धर्मावलम्बी भक्तों द्वारा धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाता है। वहीं आज के दिन मथुरा, वृन्दावन व गरुड़-गोविन्द यानि तीनों वन की परिक्रमा भी दी जाती है।
इस पन्द्रह कोसीय परिक्रमा के लिए सोमवार को ब्रह्म मुहुर्त से ही भक्तों का सैलाब उमड़ने लगा।
दिन चढ़ने के साथ ही वृन्दावन की पंचकोसी परिक्रमा में भी मानव शृंखला दिखाई देने लगी।
जहां परिक्रमार्थी भक्तिभाव में मगन होकर हरिनाम संकीर्तन करते हुए परिक्रमा कर रहे थे।
जिससे समूचा परिक्रमा मार्ग कीर्तन ध्वनि व श्रीराधाकृष्ण के जयकारों से गुंजायमान होता रहा।
विदेशी भक्तों ने परिक्रमा कर पुण्य लाभ कमाया।
वहीं भक्तों ने परिक्रमा करने के दौरान कोरोना गाइड लाइन्स की जमकर धज्जियां उड़ाई।
कुछ भक्तों बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के परिक्रमा करते दिखाई दिए।