मथुरा जिले में विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही के चलते विद्युत पोल में करंट आने से किशोर चिपक गया। जिसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं गुस्साए स्थानीय लोगों ने घीया मंडी बाजार में घंटों जाम लगा दिया। इस दौरान विद्युत विभाग के खिलाफ जमकर नारे बाजी की और पोल को जल्द ठीक करने की मांग की। हालांकि इस दौरान न तो कोई बिजली अधिकारी पहुंचा और न ही प्रशासन का कोई नुमाइंदा।
सूचना के बाद भी नहीं काटी बिजली
दरअसल मामला मथुरा के नगर कोतवाली इलाके की घीया मंडी में बेमौसम बरसात के चलते विद्युत खम्भे में अचानक करेंट आ गया था। जिसकी चपेट में आने से मासूम कृष्णा की मौत हो गयी। विद्युत खम्भे में अचानक बारिश के चलते करेंट लगने से जब कृष्णा खम्भे से चिपक गया। घटना की तत्काल सूचना मौके पर मौजूद लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को दी। आरोप है कि सूचना देने के बाद भी इस बात की सुध किसी भी अधिकारियों ने नहीं ली और ना ही बिजली कट की। जिससे मासूम कृष्णा खम्भे से ही चिपका रहा।
बिजली विभाग के खिलाफ जमकर की नारेबाजी
आनन फानन में कुछ लोगों ने लाठी की मदद से मासूम को खम्भे से दूर किया। जिसके बाद इलाज हेतु उसे अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने कृष्णा को मृत घोषित कर दिया। गुस्साए लोगों ने बिजली विभाग के अधिकारियों के खिलाफ जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की। इस दौरान लोगों ने घंटों घीया मंडी बाजार को जाम कर दिया। जिससे लोगों को काफी देर तक समस्या का सामना करना पड़ा।
उर्जा मंत्री का है गृह जनपद
वहीं गुस्साए लोगों का आरोप है कि मथुरा प्रदेश सरकार के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा का गृह जनपद है और स्थानीय विधायक भी हैं। फिर भी मथुरा के अधिकांश इलाकों में विद्युत खम्भों से बिजली के तार लटके हुए है। उन्हें शायद किसी बड़ी अनहोनी का इंतजार है। वहीं लोगों का आरोप है कि कई फोन करने कर बाद भी बिजली विभाग का कोई भी अधिकारी मौके पर नहीं आया। ऐसे अधिकरियों के खिलाफ कार्यवाही की जाए।