उत्तर प्रदेश के हाथरस जनपद की सदर तहसील में आज तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया. जिसमें काफी फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे. लेकिन फरयादियों की फ़रियाद सुनने के पहुंचे अधिकारी फरयाद सुनने के बजाये बेशर्मी से मोबाइल पर फेसबुक और व्हाट्स एप चलाते रहे.
ये भी पढ़ें :लखनऊ: LLB तृतीय वर्ष के परिणामों में भारी गलतियां!
दिव्यांग युवक की फ़रियाद सुनने को तैयार नहीं था कोई अधिकारी-
- हाथरस जिले की सदर तहसील में आज तहसील समाधान दिवस आयोजित किया गया था.
- जिसमे में फ़रियाद सुनने आये अधिकारियों की बेशर्मी देखने को मिली.
- बता दें कि तहसील समाधान दिवस में फरियादी अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचे तो.
- लेकिन इन फरियादियों की फ़रियाद सुनने में किसी भी अधिकारी ने रूचि नही दिखाई.
- बल्कि फरयादियों की फरयाद सुनने के बजाये ये अधिकारी अपने मोबाइल पर बेशर्मी से फेसबुक और व्हाट्स एप चलाते रहे.
- एक महिला अधिकारी तो तहसील दिवस में अपने मोबाइल फेसबुक चलाते हुए अश्लीन फोटो देखती हुई कैमरे में कैद हो गई.
- इतना ही नहीं की अधिकारियो की बेशर्मी केवल यहाँ तक सिमित नहीं थी.
- तहसील समाधान दिवस में आये हुए एक दिव्यांग युवक की कोई भी अधिकारी उसकी समस्या सुनने को तैयार नहीं था.
- लेकिन उसकी लाचारी पर कुर्सियों पर बैठे हुए ये अधिकारी हँसते हुए ज़रूर नज़र आये.
ये भी पढ़ें :बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने फांसी देकर फूंका अकबरुदीन ओवैसी का पुतला!