भारतीय रेलवे देश में एक नई हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजना बना रही है, जिसके लिए मंत्रालय द्वारा तैयारियों को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन उत्तर रेलवे के ट्रैक्स पर दौड़ेगी।
तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी में जुटा मंत्रालय:
- भारतीय रेलवे साल 2014 के बाद से देश में हाई स्पीड ट्रेन चलाने की योजनायें बना रहा है।
- जिसके प्रयास में देश को गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन मिली, जो कि एक सेमी हाई स्पीड ट्रेन है।
- इसके बाद हाई स्पीड ट्रेन की फेहरिस्त में जल्द ही एक नया नाम जुड़ने वाला है।
- भारतीय रेल मंत्रालय उत्तर रेलवे को जल्द ही नई हाई स्पीड ट्रेन की सौगात देगा।
- इस हाई स्पीड ट्रेन का नाम तेजस एक्सप्रेस होगा।
- रेल मंत्रालय अप्रैल 2017 के पहले सफ्ताह में तेजस एक्सप्रेस को चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है।
उत्तर प्रदेश को मिलेगी तेजस:
- रेल मंत्रालय उत्तर रेलवे में हाई स्पीड ट्रेन तेजस चलाने की तैयारी में जुटा हुआ है।
- तेजस ट्रेन का तोहफा उत्तर प्रदेश को मिलेगा।
- यह ट्रेन लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक जाएगी।
रफ़्तार और समय:
- उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल तक तेजस ट्रेन चलेगी।
- इस ट्रेन की रफ़्तार 130 किमी/घंटा होगी।
- लखनऊ से दिल्ली के बीच की दूरी तय करने में इस ट्रेन को मात्र 6.30 घंटे का समय लगेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘हाई-स्पीड ट्रेन’
#April first week
#delhi anand vihar terminal
#high speed train tejas express
#high speed train tejas express inauguration date expected April first week
#lucknow
#tejas express high speed train
#tejas express inauguration date expected April first week
#tejas express will run from lucknow to delhi anand vihar terminal.
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर रेलवे
#तेजस एक्सप्रेस
#दिल्ली
#दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल
#देश में नई हाई स्पीड
#भारतीय रेलवे
#लखनऊ
#लखनऊ को मिलेगी पहली ‘हाई-स्पीड ट्रेन’
#लखनऊ से दिल्ली
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार