राजधानी के डा. राम मनोहर लोहिया चिकित्सालय (sidharth nath singh) में चर्म रोगियों की सुविधा के लिए टेली-डर्मिटोलाजी योजना की शुरूआत की गई. इस अवसर पर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह मौजूद थे. उन्होंने टेली डर्मेटोलॉजी कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

चर्म रोगियों की सुविधा के लिए टेली-डर्मिटोलाॅजी योजना शुरू:

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने इसकी शुरुआत की. इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा कि जब मुझे स्वास्थ्य विभाग मिला तो PM कार्यालय और केन्द्र के स्वास्थ मंत्री ने कहा था कि ट्रीटमेंट का प्रोटोकॉल समान होना चाहिए.

sidharth nath singh

  • उन्होंने कहा कि आज राम मनोहर लोहिया में टेली डर्मियोलॉजी की शुरुआत की गई है.
  • बरसात में स्किन सम्बन्धी रोग बढ़ जाते है.
  • स्वास्थ विभाग में छोटे छोटे बदलाव किए जा रहे हैं.
  • सभी जिला अस्पतालों में एक जैसी सुविधा देनी की तैयारी की जा रही है.
  • साथ ही बेसिक स्तर पर तैयारी की जा रही है.
  • अब मोबाइल एप से सुझाव और इलाज करा सकेंगे चर्म रोगी.

https://youtu.be/YDoWVwkq28A

 

टेली-डर्मिटोलाॅजी योजना दूरदराज के लोगों के लिए मददगार:

  • उन्होंने कहा कि 5 महीने में स्टैंडर्ड ट्रीटमेंट प्रोटोकॉल बनाया है.
  • एक सिंगल एप पर सभी प्रकार की जानकारी मिल जाएगी.
  • जहाँ कानून का उल्लंघन होगा उसपर कार्यवाही की जाएगी.
  • GCRG में 14 शवों के मामले पर उन्होंने कहा कि इसका संज्ञान लिया गया है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें