शामली में कांवडियों द्वारा टेलीफोन एक्सचेंज पर लगाया गया तिरंगा टेलीफोन एक्सचेंज के कर्मचारी द्वारा उतारने पर ग्रामीण भड़क गए और जमकर हंगामा प्रदर्शन किया. घटना की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और हंगामा कर रहे ग्रामीणों को किसी तरह समझा कर शांत किया। ग्रामीणों ने आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की।
कावड़ियों ने लगाया फहराया था तिरंगा:
मामला शामली जिले के सदर कोतवाली क्षेत्र के गांव लांक का है, जहां से करीब 20 लोगों का एक कांवड़ियों का जत्था हरिद्वार से डाक कावड़ में तिरंगा झंडा लेकर गांव वापस पहुंचा था. वापस आने के बाद कांवड़िया देवराज, जितेंद्र, अरविंद ने तिरंगे को गांव के टेलीफोन एक्सचेंज की चोटी पर लहरा दिया था।
एक्सचेंज कर्मचारी ने उतारा तिरंगा:
जिसके बाद टेलीफोन एक्सचेंज पर तैनात कर्मचारी शिवचरण ने इसका विरोध करते हुए कांवडियों के साथ गाली-गलौच की. इतना ही नहीं कर्मचारी ने तिरंगे को उतारकर उसका अपमान भी किया।
जिससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया और ग्रामीणों ने इस बात को लेकर जमकर हंगामा शुरू कर दिया। गांव में हंगामें की सूचना पर सीओ और एसडीएम कई थानों की पुलिस के साथ गांव पहुंच गए।
पुलिस ने कर्मचारी को हिरासत में लिया:
पुलिस ने मौके पर आरोपी कर्मचारी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद अधिकारियों ने नया तिरंगा झंडा मंगाकर एक्सचेंज पर फहराया। वही घटना को लेकर सीओ सिटी अशोक कुमार ने बताया कि तिरंगे के अपमान को लेकर के मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी टेलीफोन एक्सचेंज के कर्मचारी को हिरासत में लिया गया है।