राजधानी के हजरतगंज इलाके (sultanganj police chowki) में भू-माफिया पुलिस के साथ मिलकर पिछले दो महीने से अवैध निर्माण कराने पर जुटे हैं। लेकिन जिम्मेदार आंखे बंद करके बैठे हुए हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि थाना प्रभारी हजरतगंज डीके उपाध्याय भू-माफिया से मिलकर निर्माण करवा रहे हैं। इसकी लोगों ने कई बार शिकायत की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। वहीं अवैध निर्माण के चलते मंदिर गिरने की कगार पर पहुंच गया है।
बिल्डर कर रहा मनमानी
- स्थानीय लोगों की मानें तो नटराज बिल्डर की मनमानी के चलते हजरतगंज कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानगंज चौकी और मंदिर ढ़हने की कगार पर पहुंच गया है।
- बीते 2 महीने में बिल्डर ने 20 हजार स्क्वायर फिट जमीन करीब 20-22 फीट गहरी खोद डाली है।
- अशोक मार्ग पर अरबों रूपये की बेस कीमती जमीन पर दिन रात हुई गहरी खुदाई कर पुलिस की नाक के नीचे खनन हो रहा है।
- इसकी ना तो LDA को हुई आपत्ति है और ना ही जिला प्रशासन को।
- सुल्तानगंज चौकी पर बिल्डर की नजर नजर है इसके चलते किसी भी वक्त सुल्तानगंज चौकी गिर सकती है।
- हालांकि बिल्डर ने पुलिस चौकी की जमीन बिल्डर ने अपनी बताई है।
- उसका दावा है कि शासन में बिल्डर के पक्ष में फाइल भी चल रही।
- शहर के हालात ऐसे हैं कि अपनी जमीन तक पुलिस नहीं बचा पर रही है।
- लोगों का कहना है कि सीएम योगी की एंटी भूमाफिया सेल भी सिर्फ दिखावा ही साबित हो रही है।
हजरतगंज थाने के सुल्तानगंज चौकी के पीछे चल रहा निर्माण कार्य, पास में ही मौजूद चौकी व मंदिर को हो सकता है नुकसान @lucknowpolice @Uppolice pic.twitter.com/WmnWPMudA8
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) May 8, 2017