हाईटेंशन लाइन तार टूटकर गिरने से टैम्पो व पेड़ में लगी आग
मथुरा-
वृंदावन में शनिवार को बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिरने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। इस हादसे में एक टैम्पो आग लगने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। गनीमत ये रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। यह घटना तराश मंदिर क्षेत्र की है। जहां बिजली की हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूटकर मकानों के छज्जे से होते हुए सड़क पर खड़े एक टेंपो पर गिरा। बस फिर क्या था देखते ही देखते टेंपो एवं नजदीक के एक पेड़ में आग लग गई। इतना ही नहीं आसपास के घरों में भी करंट दौड़ गया। जिससे घबराकर घरों के सदस्य बाहर निकल आए और करंट की चपेट में आने से बाल बाल बच गए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आग पर काबू पाया। टैम्पो चालक गोकुल ने बताया कि जिस समय हाईटेंशन लाइन का तार टूटा उस समय वह टेम्पो को स्टार्ट कर रहा था। अचानक तेज आवाज के साथ निकली चिंगारी को देख वह टेम्पो छोड़ कर भागा। बताया कि टेम्पो में लगी आग पर काबू पाने के लिए स्थानीय लोगों ने भी काफी प्रयास किए लेकिन फायर ब्रिगेड के आने पर ही आग पर काबू पाया जा सका।
बाइट- गोकुल, टैम्पो चालक
Report:- Jay