- यूपी के बरेली जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज गोबू के द्वारा अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में किला पुलिस ने घर के अंदर सट्टे का गोरखधंधा चला रहे सटोरियों के बड़े गैंग को रविवार को पकड़ लिया।
- एसपी सिटी अभिनन्दन सिंह व सीओ सिटी सेकेंड सीमा यादव की अगुवाई में शहर के किला थाना क्षेत्र के गढ़ी क्षेत्र में इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र गुप्ता ने फोर्स के साथ सट्टा किंग अतीक के घर दबिश देकर 10 सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया।
- किला थाना में आयोजित प्रेस कान्फ्रेंस में सीओ सिटी सेकेंड सीमा यादव ने बताया कि पुलिस टीम को चकमा देकर मौके से सट्टा किंग अतीक फरार हो गया।
- पकड़े गए सभी दस सटोरियों के कब्जे से करीब सोलह हजार रूपये, आठ मोबाइल, छह कैलकुलेटर, सट्टा से संबंधित डायरी व पर्चियां बरामद की गयी हैं।
- सीओ सीमा यादव ने बताया कि फरार सट्टा किंग की तलाश जारी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”उत्तरप्रदेश की स्थानीय ख़बरें” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”up_news_categories” orderby=”date”]