राजधानी में सक्रिय टप्पेबाज आये दिन नए नए (ten thousand rupees forgery) हथकंडे अपना रहे हैं। इनके कारनामें सुनकर आप को हंसी के साथ गुस्सा भी बहुत आएगा। ताजा मामला गाजीपुर इलाके का है यहां आवास विकास में प्राइवेट काम करने वाले एक शख्स को सोमवार को टप्पेबाजी का शिकार होना पड़ा। शातिर टप्पेबाजों ने उन्हें रास्ते मे रोका और उनकी नगदी ले उड़े। पीड़ित ने गाजीपुर कोतवाली में मामला दर्ज कराया है। पुलिस ने टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी है।

दोषियों को सजा दिलवाने के लिये किया पैदल मार्च

क्या है पूरा मामला?

  • जानकारी के मुताबिक, 22/258 इंदिरानगर गाजीपुर के रहने वाले वेद प्रकाश मिश्रा पुत्र वासुदेव ने बताया कि वह आवास विकास में प्राइवेट स्तर पर काम करता है।
  • सोमवार दोपहर 12 बजे के आसपास वह गाजीपुर स्थित पीएनबी बैंक से पैसे निकालने गया था।
  • यहां से उसने 6 हजार रुपये निकाले।

लोहिया अस्पताल मामले में तीन गिरफ्तार, एक फरार

  • इसके अलावा उसके पास 4 हजार रुपये पहले से थे।
  • पीड़ित बैंक से पैसे निकालकर अमीनाबाद जा रहा था।
  • भूतनाथ से चंद कदम आगे बढ़ा ही था की उसे तीन युवक मिले।
  • इनमें से एक युवक ने उनके पैर छुए और बोला कि मौसा जी आप ने मुझे पहचाना नहीं।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप

  • इस पर पीड़ित ने न में सिर हिलाया तो टप्पेबाज ने उन्हें बातो में घुमाना शुरू कर दिया।
  • खुद को उनका कथित भतीजा बताते हुए कस्टम अफसर बताया।

कैबिनेट मंत्री के आवास की छत से टपका पानी, मची खलबली

  • पीड़ित से बोला कि यहां सुरक्षा बढ़ा दी गयी है अतः आपने जो रकम निकाली है वह हमें दे दीजिए।
  • टप्पेबाजों ने उन्हें झांसे में लिया और 10 हजार की नगदी ले उड़े।
  • थाना प्रभारी गाजीपुर गिरजा शंकर त्रिपाठी ने बताया कि (ten thousand rupees forgery) मामला दर्ज कर टप्पेबाजों की तलाश शुरू कर दी गयी है।

वीडियो: यूपी के इस प्राचीन मंदिर को छूकर घट जाता है बाढ़ का कहर, जानें क्या है मान्यता

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें