राजधानी में उस वक्त साम्प्रदायिक तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई जब सुंदरकांड के आयोजन को लेकर एक समुदाय ने अपना विरोध व्यक्त किया। स्थानीय पुलिस की लापरवाही के वजह से मामला बढ़ गया था पर बाद में अधिक पुलिस बल के साथ स्थिति पर काबू पाने की कोशिश में लाठी चार्ज करना पड़ा। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की और मामले को तूल ना देने की अपील की।

गोमतीनगर एसओ धीरेंद्र शुक्‍ला ने बताया कि गोमतीनगर के विनीत खंड-3 स्थित प्रज्ञा पार्क में एक पक्ष धार्मिक आयोजन करना चाहता है पर एक समुदाय ने इसका विरोध किया और मामला बढ़ने लगा। एसओ गोमतीनगर धीरेंद्र शुक्‍ला दोनों पक्षों में समझौता कराने में असफल रहे और इसी बीच पुलिस द्वारा बीजेपी नेताओं की गिरफ़्तारी ने मामले को और तूल दे दिया और स्थिति नियंत्रण से बाहर होने लगी।

GOMTINAGARबीजेपी युवा नेता अभिजात मिश्रा और मनकामेश्‍वर वार्ड के बीजेपी पार्षद रंजीत सिंह को पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया गया। इस गिरफ्तारी के बाद मौके पर मौजूद उनके समर्थकों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया जिसमें एसीएम चतुर्थ संजय पांडे और सीओ मोहनलाल गंज आलोक कुमार जायसवाल गंभीर रूप से घायल हो गए।

आईजी जोन सतीश गणेश ने मामले की जानकारी मिलने के बाद त्वरित कार्यवाही के तौर पर अधिक पुलिस बल भेजकर हालात पर काबू पाने में सफलता प्राप्त कर की। समाचार लिखे तक स्थिति तनावपूर्ण किन्तु नियंत्रण में है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें