बीएचयू में कुलपति आवास के सामने आज सुबह करीब 11 बजे जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान छात्रों और सुरक्षा कर्मियों के बीच पथराव और मारपीट भी हुई। गुस्साए छात्रों ने कुछ गाड़ियों में तोड़ फोड़ की। बताया जा रहा है कि एक छात्र की अस्पताल में गार्ड्स द्वारा पिटाई करने के बाद यह हंगामा बढ़ा। हालात को काबू में करने के गेट के बाहर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
- बीएचयू में पर्ची बनवाने के दौरान गार्ड्स और छात्रों के बीच मारपीट हो गई।
- छात्रों का आरोप है कि अस्पताल के गार्डों ने उन्हें दौड़ा-दौड़ कर पीटा।
- बताया जा रहा है कि पर्ची बनवाने के दौरान एक छात्र और गार्ड में कहा सुनी हो गई
- जिसेक बाद गार्डों ने छात्र की पिटाई कर दी।
- इसके बाद गुस्साए छात्रों ने बीएचयू परिसर में कुलपति आवास के सामने हंगामा शुरू कर दिया।
- यहां पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो नोकझोंक बढ़ गई।
- इसके बाद दोनों ही तरफ से जमकर पथराव हुआ।
फोर्स तैनातः
- नाराज छात्रों ने एसडी गेस्ट हाउस पर जमकर पथराव किया।
- मामला बिगड़ता देख बीएचयू प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने छात्रों को खदेड़ कर हालात काबू में किया।
- फिलहाल परिसर में पुलिस फोर्स तैनात है।
- वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए प्रॉक्टोरियल बोर्ड ने 4 छात्रों को हिरासत में ले लिया है।