कानपुर शहर में एडीज मच्छर ने आतंक मचाया हुआ है | छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी कैंपस में मच्छरों का जबरदस्त आतंक है।एक हॉस्टल के करीब 6 स्टूडेंट हाई फीवर की चपेट में आ गए | यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास हॉस्टल में फॉगिंग के भी कोई खास अरेंजमेंट नहीं है| इस कारण छात्र होस्टल छोड़ने पर मजबूर हो रहे हैं |
IIT कानपुर का एक छात्र डेंगू का शिकार
- कानपुर में मच्छर के चलते लोग को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है |
- हाल ही में आइआइटी का एक स्टूडेंट भी डेंगू की चपेट में आ गया है,
- जिसका ट्रीटमेंट सिटी के प्राइवेट नर्सिग होम में चल रहा है।
- एडीज मच्छरों के चलते छत्रपति साहू जी महाराज यूनिवर्सिटी के छात्र भी होस्टल छोड़ने पर मजबूर हैं
- हॉस्टल में करीब 1500 छात्रों के रहने की व्यवस्था है
- जिसमें कि एक गर्ल्स हॉस्टल है और उसमे करीब 500 छात्राओं के रहने की व्यवस्था है।
- कैंपस में ग्रीनरी होने के साथ- साथ पास में नाला भी बहता है।
- यही नाला इन मच्छरों के आतंक की वजह बना हुआ है।
- मच्छरों से बचने के लिए स्टूडेंट्स मच्छर भगाने वाली क्वाइल या फिर रिफिल वाली मशीन का यूज करते हैं
- परन्तु इन सब का मच्छरों पर कुछ खास असर नही होता
- यूनिवर्सिटी प्रशासन के पास हॉस्टल में फॉगिंग के भी कोई खास अरेंजमेंट नहीं है
- कैंपस में फॉगिंग का अरेंजमेंट नगर निगम करता है।
- हॉस्टल में डेंगू की जानकारी उन्हें नहीं है।
- और किसी वार्डन ने भी उनसे इस बारे में शिकायत नहीं की है.
- एक ब्वॉयज हॉस्टल में करीब एक दर्जन से ज्यादा स्टूडेंट्स फीवर की चपेट में आ गए।
- जिसमें से 6 स्टूडेंट्स का बुखार जब चार पांच दिन में कंट्रोल नहीं हुआ
- तो ये स्टूडेंट्स अपने-अपने घर चले गए हैं।
अन्य ख़बरों में
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें