26 नवम्बर 2008 में मुंबई को दहलाने वाला आतंकी अजमल कसाब अब उत्तर प्रदेश के औरैया जिले का निवासी बन गया है| उत्तरप्रदेश सरकार द्वारा प्रदत्त निवास प्रमाण पत्र आतंकी के नाम से जारी कर दिया गया है|
औरैया जिले के बिधूना तहसील में जमा हुए आवेदन पर अजमल कसाब की फोटो लगी हुई है| लापरवाह अधिकारियों ने इसी आवेदन पर आतंकी के नाम का निवास प्रमाण पत्र जारी कर दिया है|
नए पिता और माता
बिधूना तहसील में जमा किये गए आवेदन में सारी जानकारी फर्जी दी गयी है| आतंकी के पिता का नाम मो. आमिर और माता का नाम मुमताज़ बेगम लिखा हुआ है|
आँख मूँद कर लगायी गयी रिपोर्ट
आवेदन प्राप्त होने के बाद लेखपाल ने अपनी रिपोर्ट लगा दी| न तो लेखपाल ने आवेदक के आवेदन का आंकलन किया और न ही सत्यापन किया| सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि लेखपाल की रिपोर्ट को एसडीएम ने भी बिना जाँच किये स्वीकार करते हुए निवास प्रमाण पत्र बनाने के आदेश दे दिए| कुछ ही दिनों में प्रमाण पत्र तहसील पर आने के बाद मामला खुला तो हड़कंप मच गया|
पहले एसडीएम ने किया ओके, अब जांच के आदेश
पहले तो एसडीएम प्रवेंद्र कुमार ने लेखपाल की रिपोर्ट पर ही निवास प्रमाण पत्र बनाने के आदेश दे दिए लेकिन जब मामला मीडिया में आया तो आनन-फानन में जांच के आदेश जारी कर दिए| मामले की जाँच के साथ ही एसडीएम ने निवास प्रमाण पत्र निरस्त करने का आदेश भी अधीनस्थ को प्रेषित कर दिया|
आतंकी और अवैध घुसपैठियों के प्रमाण पत्र
बड़ा सवाल यह है कि जब नामचीन आतंकी के नाम का निवास प्रमाण पत्र बन सकता है तो क्या अवैध घुसपैठियों और संदिग्ध आतंकियों का निवास प्रमाण पत्र नहीं बन सकता? क्या घूस लेकर जारी हो रहे हैं फर्जी प्रमाण पत्र?