आतंकी संगठन आईएस से जुड़े सैफुल्ला के लखनऊ में एनकाउंटर के बाद इस मॉड्यूल से जुड़ें संदिग्ध आंतकी जीएम खान की भी गिरफ्तारी हो चुकी है। एटीएस की टीम ने मोहम्मद उर्फ जीएम खान को कानपुर से गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद जीएस खान के बेटों ने अपने पिता को दोशद्रोही करार देकर उससे अपना नाता खत्म कर लिया है।
दोषी है तो सजा दो
- आतंकी सैफुल्ला का के मारे जाने के बाद एटीएम ने कई जगह छापेमारी की।
- इस छापेमारी में लखनऊ-कानपुर मॉड्यूल का हेड जीएम खान एटीएस के हत्थे चढ़ गया।
- इसके बाद आतंकी जीएम खान के बेटे अब्दुल ने पिता की गिरफ्तारी पर बयान दिया।
- अब्दुल ने कहा कि पिता अगर दोषी है तो कार्यवाही की जाए।
- उसने कहा कि मेरे लिए देश से बढ़कर कुढ नहीं है।
- साथ ही कहा कि जो देश का दुश्मन है वह हमारा भी दुश्मन है।
एयरफोर्स से रिटायर आतंकी
- अब्दुल के अनुसार उसका पिता जीएम खान एयरफोर्स से रिटायर है।
- लेकिन वह कब देशविरोधी गतिविधियों में शामिल हो गए इसका पता नहीं चला।
- अब्दुल के मुताबिक उसके पिता पिछले दो साल से लखनऊ में रह रहे थे।
- लेकिन परिवार वालों को पता नहीं था कि वह कहां रहते थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें