उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा से बीते 15 मई को सशस्त्र सीमा बल ने हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी नासिर अहमद को गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आतंकी नासिर को उत्तर प्रदेश एंटी-टेररिस्ट स्क्वाड को सौंप दिया गया था।
जिला सत्र न्यायालय में आज पेश किया जायेगा आतंकी नासिर:
- यूपी के महाराजगंज जिले में स्थित भारत-नेपाल सीमा से SSB ने आतंकी नासिर को गिरफ्तार किया था।
- जिसके बाद मामले की जांच यूपी ATS को सौंप दी गयी थी।
- इसी क्रम में उत्तर प्रदेश ATS शनिवार को आतंकी नासिर को महाराजगंज की जिला सत्र न्यायालय में पेश करेगी।
- आतंकी की पेशी के चलते न्यायालय परिसर में कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गयी है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस रिमांड की लगाएगी अर्जी:
- उत्तर प्रदेश ATS आतंकी नासिर को शनिवार को महाराजगंज जिला सत्र न्यायालय में पेश करेगी।
- इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर राज्य की पुलिस भी आतंकी नासिर अहमद की रिमांड के लिए अर्जी लगाएगी।
- जिस पर आखिरी फैसला जिला सत्र न्यायालय को लेना है।
- गौरतलब है कि, आतंकी नासिर जम्मू-कश्मीर में कई घटनाओं के लिए जिम्मेदार है।
- जिसके तहत जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकी नासिर की उन घटनाओं के सम्बन्ध में रिमांड चाहती है।
नेपाल में कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका:
- आतंकी नासिर ने अपनी गिरफ़्तारी के बाद से कई राजों पर से पर्दा उठाया था।
- साथ ही आतंकी ने नेपाल में कई आतंकियों के छिपे होने की भी बात कही थी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#hearing over J&K police remand petition
#J&K police remand petition in maharajganj district court
#j&k पुलिस
#maharajganj district court
#terrorist nasir ahmad hearing over J&K police remand petition in maharajganj district court
#terrorist nasir ahmad was arrested by SSB
#UP ATS
#आतंकी नासिर
#आतंकी नासिर अहमद
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले
#कोर्ट में पेश करेगी UP ATS
#भारत-नेपाल सीमा
#महाराजगंज जिले
#सशस्त्र सीमा बल
#हिजबुल मुजाहिद्दीन
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार