उत्तर प्रदेश के महाराजगंज से बीते सोमवार 15 मई को एसएसबी द्वारा एक आतंकी नासिर अहमद को पकड़ा गया था, जिसके बाद उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने आतंकी नासिर को रिमांड पर लिया था। रिमांड पर लेने के बाद यूपी ATS ने आतंकी नासिर को कड़ी सुरक्षा के बीच न्यायालय में पेश किया गया था।
आतंकी नासिर की निशानदेही पर 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज:
- बीते 15 मई को उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी ने आतंकी नासिर को गिरफ्तार किया गया था।
- जिसके बाद एसएसबी से आतंकी यूपी ATS ने रिमांड पर ले लिया था।
- रिमांड के दौरान आतंकी नासिर ने कुल 5 लोगों के बारे में जानकारी दी है।
- आतंकी नासिर की निशानदेही के बाद उन 5 पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
- ये सभी 5 लोग हिजबुल मुजाहिद्दीन के आतंकी हैं।
- नासिर ने रिमांड में हुई पूछताछ के बाद यह खुलासा किया था।
राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज:
- 15 मई को भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी द्वारा गिरफ्तार किये गए आतंकी नासिर पर राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज हुआ है।
- आतंकी नासिर के साथ ही अन्य 5 आतंकियों के खिलाफ भी राष्ट्रदोह का मुकदमा दर्ज हुआ है।
- यह मुकदमा सोनौली थाने में दर्ज किया गया है।
- मौजूदा समय में आतंकी नासिर यूपी ATS की रिमांड पर है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें