उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड ने मुंबई पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में आतंकी हैंडलर सलीम खान(terrorist saleem khan) को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया था, जिसके तहत यूपी ATS सलीम खान को लेकर गुरुवार को राजधानी लखनऊ पहुंची थी। इसी क्रम में यूपी ATS शुक्रवार 21 जुलाई को सलीम खान से पूछताछ करेगी।
लश्कर-ए-तैयबा का प्रशिक्षित आतंकी है सलीम खान(terrorist saleem khan):
- यूपी ATS गुरुवार को आतंकी सलीम खान को मुंबई से लेकर राजधानी लखनऊ पहुंची थी।
- जिसके तहत शुक्रवार से यूपी ATS सलीम खान से पूछताछ करेगी।
- गौरतलब है कि, सलीम खान को आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से आतंकी की ट्रेनिंग मिली है।
- साथ ही सलीम खान की गिरफ़्तारी के बाद ATS को आतंकवाद से लड़ने में काफी मदद मिलेगी।
UP ATS की पूछताछ के संभावित प्रश्न(terrorist saleem khan):
- उत्तर प्रदेश ATS शुक्रवार से आतंकी सलीम खान से पूछताछ करेगी।
- इस दौरान यूपी ATS आतंकी सलीम से निम्न संभावित प्रश्न पूछ सकती है।
- जैसे कि, उसने कितनी बार और किस पते पर भारतीय पासपोर्ट बनवाया।
- मुज्जफ्फराबाद में कितने समय उसने आतंकी ट्रेनिंग ली।
- उसके साथ और किन-किन लोगों को ट्रेनिंग दी गयी।
- आतंकी सलीम किन-किन आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा था।
- किस उद्देश्य से दुबई गया और वहां प्रवास के दौरान गतिविधियाँ क्या थीं।
- वर्तमान में देश और विदेश के किन आतंकवादियों के साथ सम्पर्क में है।
- क्या वह किसी आतंकी घटना में शामिल रहा और उसमें उसकी क्या भूमिका थी।
सूबे में कई आतंकी घटनाओं से उठ सकता है पर्दा(terrorist saleem khan):
- यूपी ATS सलीम खान से शुक्रवार को पूछताछ करेगी।
- जिसके तहत प्रदेश में बीते दिनों हुई कई आतंकी घटनाओं पर से पर्दा उठ सकता है।
- गौरतलब है कि, सूत्रों के अनुसार, सलीम खान कई आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है।
- जिनमें उत्तर प्रदेश में हाल में हुई घटनाएँ भी शामिल रही हैं।
- इसके अलावा ठाकुरगंज में जिस आतंकी का यूपी ATS ने एनकाउंटर किया था।
- उसे भी पैसे पहुंचाने का काम सलीम के ही जिम्मे था, ऐसा माना जा रहा है।
कौन है सलीम खान(terrorist saleem khan):
- पकड़ा गया संदिग्ध सलीम खान उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के बंदीपुर थाना हाथ गांव का रहने वाला है।
- सलीम के पिता का नाम मुकीम खान है।
- आतंकी सलीम के 4 भाई 3 बहनें हैं।
- सलीम चार भाइयो में सबसे बड़ा है।
- उसकी बहनों की शादी हो चुकी है।
- आतंकी सलीम के पिता के पास कुल 6 बीघा जमीन है।
- सलीम 15 सालों से विदेश में रहता था,
- लेकिन वो विदेश में कहाँ रहता था इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
- सलीम 5 साल से गांव नहीं आया था।
- सलीम खान यूपी एटीएस से वांछित था।
- सुरक्षा एजेंसी पिछले कई माह से उसकी तलाश कर रही थीं।
- आतंकी गतिविधियों में लिप्त लश्कर-ए-तैयबा के आतंकी को,
- गोपनीय सूचना के आधार पर मुंबई एयरपोर्ट पर सोमवार को गिरफ्तार किया गया है।
- बताया जा रहा है कि सलीम संदिग्ध 15 अगस्त को लेकर रेकी कर रहा था।
- साथ ही किसी बड़े हमले की साजिश करने की योजना बना रहा था।
ये भी पढ़ें: लश्कर का संदिग्ध आतंकी सलीम खान मुंबई एयरपोर्ट से हुआ गिरफ्तार!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#anti terrorist squad
#anti terrorist squad will inquiry with terrorist
#anti terrorist squad will inquiry with terrorist saleem khan
#ATS inquiry session
#lucknow
#terrorist saleem khan
#terrorist saleem khan inquiry session
#terrorist saleem khan inquiry session by UP ATS today in lucknow
#UP ATS today in lucknow
#आतंकी हैंडलर सलीम खान
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश एंटी टेररिस्ट स्क्वाड
#एंटी टेररिस्ट स्क्वाड
#मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार
#मोहम्मद सलीम खान
#यूपी ATS
#यूपी में हुई कई आतंकी घटनाओं
#लखनऊ
#संयुक्त अभियान
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार