बीते कुछ समय से उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ गयी हैं, कई रेल हादसों के पीछे आतंकी संगठनों के होने सबूत मिले। इसके अलावा राजधानी लखनऊ से ही यूपी चुनाव के बाद एक आतंकवादी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था। इसी क्रम में बुधवार 10 मई की सुबह उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन में एक फोन आया है, फोन पर चारबाग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी है।
चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुरू हुआ सघन तलाशी अभियान:
- बीते कई माह से उत्तर प्रदेश में आतंकी गतिविधियाँ काफी बढ़ गयी हैं
- वहीँ राजधानी लखनऊ में बीते कुछ माह पहले एक आतंकी को मुठभेड़ में मार गिराया गया था
- इसके साथ ही कई रेल हादसों में आतंकियों के लिप्त होने के प्रमाण मिले थे
- इसी क्रम में बुधवार को राजधानी लखनऊ स्थित चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
- धमकी के बाद चारबाग रेलवे स्टेशन पर सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।
- यह धमकी भरा फोन चारबाग रेलवे स्टेशन के कण्ट्रोल रूम में किया गया था।
- इसके साथ ही फोन करने वाले ने अपना नाम ‘चार्ली’ बताया।
झारखंड के नंबर से फोन, रेलवे का दावा झूठी है अफवाह:
- चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी का फोन ट्रेस किये जाने पर झारखंड का होने की जानकारी मिली है।
- वहीँ रेलवे प्रशासन इसे झूठी अफवाह बता रहा है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#a terrorists threat to blow up
#a terrorists threat to blow up charbagh railway station
#a terrorists threat to blow up charbagh railway station today over phone in control room
#over phone in control room
#terrorists Threat to blow up Charbagh railway station
#terrorists Threat to blow up Charbagh railway station today
#उत्तर प्रदेश
#चारबाग रेलवे स्टेशन
#चारबाग रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी गयी
#चारबाग रेलवे स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी
#तलाशी अभियान शुरू
#बम से उड़ाने की धमकी
#राजधानी लखनऊ
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार