शॉर्टसर्किट से लगी कपड़ा की दुकान में आग, लाखों का समान जलकर हुआ राख
मथुरा-
गोवर्धन के बड़ा बाजार में विधुत विभाग की लापरवाही से विधुत खंबा पर हुए शॉर्टसर्किट से कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया।
बुधवार रात्रि को गोवर्धन के बड़ा बाजार में अचानक विधुत पोल से आग की चिंगारी उठी और बलदेव प्रसाद खंडेलवाल की कपड़े की दुकान में जा गिरी और देखते ही देखते चिंगारी से आग की लपटें उठने लगी और दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण आग को देख आसपास के व्यापारियों एवं कस्वा वासियों ने भगदड़ औऱ चींख पुकार मच गई, आनन फानन में लोग आग भुजाने में जुट गए। घटना की सूचना पुलिस औऱ फायर ब्रेगेड को दी गई। थाना पुलिस आनन फानन में घटना स्थल पर पहुँच गई और कस्वा वासियों के सहयोग में जुट गई। वहीं दमकल गाड़ी सूचना के एक घंटा बाद पहुँची। व्यापारियों और सैकड़ों कस्वा बासियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक दुकान में रखा लाखों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं भीषण आग देख दुकान स्वामी बलदेव प्रसाद खंडेलवाल बेहोश हो गए। व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने विधुत विभाग की बड़ी लापरवाही का आरोप लगाते हुए करीब 20 लाख रुपये का नुकसान बताया है ।