लखनऊ केंद्रीय महिला और बाल विकास विभाग कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी एनआर मे डीआरएम आफिस में कर रही समीक्षा बैठक।
60.1 km के प्रोजेक्ट को लेकर drm संजय त्रिपाठी सहित तमाम अधिकारियों से कर रही चर्चा।
रायबरेली -अमेठी रेल खण्ड के बीच रेल से जुड़े विकास कार्य को लेकर चर्चा ।
रायबरेली – अमेठी के बीच 60.1 किलोमीटर के रेलवे ट्रैक की डबलिंग पर हो रही चर्चा।
करीब 550 करोड़ के प्रोजेक्ट को सितम्बर 2020 तक पूरा करने की तैयारी।
पहले फेज में अमेठी गौरीगंज के बीच 13.37 किलोमीटर रेल ट्रैक का काम दिसंबर 2019 तक होगा पूरा।
दूसरे फेज में गौरीगंज-जायस के बीच 17.99 किलोमीटर का काम मार्च 2020 तक होगा पूरा।
तीसरे फेज में जायस-रायबरेली के बीच 28.74 किलोमीटर ट्रैक का काम सितम्बर 2020 तक होगा पूरा।
2016 में शुरू हुए प्रोजेक्ट में पहले फेज का काम 85 फीसदी और दूसरे व तीसरे फेज का काम 60 फीसदी पूरा।.
मंत्री स्म्रति ईरानी का बयान।
Drm और उनकी टीम ने मुझे समय दिया उसके लिए सबका आभार करती हूं।
सांसद होने के नाते मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का आभार व्यक्त करती हूं कि द्वितीय वर्ष में अमेठी लोकसभा क्षेत्र 550 करोड़ की लागत के विकास कार्यो को जनता के सम्मुख प्रस्तुत कर पायेगा।
गौरी गंज में एक नए स्टेशन का निर्माण। अमेठी के हर रेलव स्टेशन पर वाई फाई की सुविधा।
यात्रियों की सुविधा को लेकर भी यहां पर चर्चा हुई है।
मैं सांसद होने के नाते भारत सरकार, रेलवे विभाग के सभी अधिकारियों और प्रतिनिधियों को अमेठी के इन कार्यो को लेकर आमंत्रित करने आई हूं।
मैं आशा करती हूं 550 करोड़ के कार्यो का निरीक्षण drm अपनी टीम के साथ खुद करने जाएंगे।
अक्टूबर माह में मेरी कोशिश रहेगी कि रेल मंत्री खुद इन कार्यो का उदघाटन कर अमेठी की जनता को ये विकास कार्य सौपेंगे। – स्म्रति ईरानी, केन्द्रीय मंत्री
[penci_related_posts dis_pview=”no” dis_pdate=”no” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”list” align=”none” withids=”” displayby=”recent_posts” orderby=”rand”]