वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारी कर ली है
मथुरा- वृंदावन के प्रसिद्ध ठाकुर बाँके बिहारी मंदिर में 25 दिसम्बर से 5 जनवरी तक आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस कर तैयारी कर ली है । एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक बांके बिहारी मंदिर में आने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए व्यापक तैयारियाँ की गयी है। उनका कहना है कि बांके बिहारी मंदिर में श्रद्धालुओं को नियंत्रित करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस पीएसी के जवान सादा वर्दी में भी तैनात किए जाएंगे इसी के साथ यातायात व्यवस्था को भी सुलभ बनाने के लिये ट्रैफिक पुलिस के जवान तैनात किए जा रहे हैं।
एसएसपी का कहना है कि मंदिर में दर्शन के लिये आने वाले श्रद्धालुओं को निर्धारित संख्या में ही मंदिर के अंदर प्रवेश कराया जाएगा ताकि वहां भीड़ नियंत्रित हो सके इसी के साथ अन्य बेरीकेटिंग व अन्य व्यवस्था भी की गई है । एसएसपी का कहना है कि वाहनों के लिए भी अलग-अलग स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
Report:- Jay