सीएम योगी पहुँचे ऑडिटोरियम हाल , दोनो केन्द्रीय मंत्री और राज्य सरकार के मंत्री टंडन भी मौजूद । पुस्तक का विमोचन करने के उपरांत लोगो को करेंगें संबोधित।
सीएम योगी का संबोधन :
सांसद के रूप में दिव्यांगजनों के लिए कैम्प लगाता था , हज़ारों दिव्यांग होते थे सम्मिलित , इसके रोक थाम के लिए 104 करोड़ की परियोजना का हुआ शिलान्यास , जिसके लिए केंद्रीय मंत्री गहलोत जी आये। अगले महीने 8 सुपर स्पेसलिस्ट सेंटर का उद्घाटन अगले महीने में होगा जो कि पूर्वी उत्तरप्रदेश के बच्चों के लिये जन्माष्टमी का है तोहफ़ा। AIIMS गोरखपुर में देने के लिए मोदी जी और नड्डा जी को धन्यवाद। इस वर्ष भारत सरकार ने UP को 8 मेडिकल कॉलेज दिए। आगरा और कानपुर में सुपर स्पेशलिस्टी के लिए केंद्र सरकार ने धन दिया । 14 से 18 तक 13 नए मेडिकल कालेज भारत सरकार के सहयोग से उत्तर प्रदेश सरकार बनाने जा रही है , वेक्टरबांड डिजीज का पता लगाने में इस सेंटर का महवपूर्ण योगदान होगा , एम्स का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”Inline Related Posts” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”4″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]