भारी बारिश से गिरा छप्पर,सात बच्चे घायल।
Unnao:

भारी बारिश के चलते तहसील बीघापुर के ग्राम रघुनाथपुर में दीवार गिरने से घायल हुए 7 बच्चों को जिला अस्पताल में रेफर किया गया है। जानकारी के मुताबिक दीवार पर छप्पर रखा था, जिसके नीचे बच्चे बैठे थे।

उक्त घटना का संज्ञान लेते हुए डीएम श्रीमती अपूर्वा दुबे ने एसपी श्री दिनेश त्रिपाठी के साथ जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चों का हाल-चाल जाना और बच्चों के अविभावकों से बात-चीत की।

घायल बच्चों के इलाज में लगे डॉक्टरों से स्थिति के बारे में जानकारी ली, जिसमें चिकित्सकों ने बच्चों की स्थिति को खतरे से बाहर बताया है।डॉक्टरों ने कहा है कि बच्चों का अच्छा ट्रीटमेंट किया जा रहा है। इस मौके पर डीएम ने मौके पर मौजूद सीएमओ तथा सीएमएस को सख़्त निर्देश दिए हैं कि बच्चों के बेहतर इलाज के समुचित प्रबन्ध किए जाएं।
Report:- Sumit
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें