देश में कोरोना के एक्टिव केसेस घटकर 16 लाख हुई, मौतों की संख्या में भी भारी कमी ।
देश में कोरोना की दूसरी लहर अब मध्यम पड़ने लगी है, हालांकि देश के कुछ भागों जैसे तमिलनाडु, कर्नाटक और महाराष्ट्र में अभी भी स्थिति बहुत गंभीर बनी हुई है। आज प्राप्त हुए ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार भारत में कोरोना के एक्टिव केसेस घटते हुए 16 लाख के संख्या पर आकर सीमित हो गए हैं। एक्टिव केसेस में यह गिरावट देश के लिए बहुत ही सकारात्मक संकेत है।
आज प्राप्त हुए ताज़ा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में देश के विभिन्न हिस्सों में हुए कोरोना जांचों में 1,32,364 लोग कोविड-19 से पॉजटिव पाए गए हैं, वहीं इसके विपरीत 2,07,071 लोग देश के विभिन्न अस्पतालों से स्वस्थ होकर घर को आए हैं। इन दोनों आंकड़ों में हम देख सकते हैं कि अब स्वस्थ होने वालों की संख्या कोरोना पॉजटिव होने वालों से 160 प्रतिशत से ज्यादा है।
बता दें कि पिछले 24 घंटों में पूरे देश में 2731 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। हालांकि, यह आंकड़ा अभी भी बहुत ज्यादा है मगर हाल के दिनों के मुकाबले इसमें भारी कमी दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में हुई मौतों के बाद देश में कोरोना से अब तक मरने वालों की कुल संख्या 3,40,702 हो गई है।
इस तरह पिछले 24 घंटों के आंकड़ों को जोड़ने के बाद देश में कोरोना से ग्रसित होने वालों की कुल संख्या 2,85,74 340 तक पहुच गई है, जिसमें से 2,6597655 लोग स्वस्थ होकर घर या चुके हैं। वहीं अगर वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक प्राप्त अंतिम जानकारी के अनुसार 22,41,09,448 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। कोरोना के घटते केसेस में इस वैक्सीनेशन कार्यक्रम का बहुत बड़ा हाथ है।