मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर दोनो तरफ चल रहा गुमराह करने का मामला: मुईद अहमद
- मंदिर मस्जिद विवाद को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार के The case of misleading people on temple mosque dispute- Muid Ahmad का आया ब्यान।
- आप मेरिट पर चाहे 90 प्रतिशत मजबूत हो इसका मसला नहीं है मसला है कि आप हुकूमत को एक मुद्दा क्यों दिए हो।
- हमारी हुकूमत हमारे दिल का एक्सरे किए हुए है।
- घर मे कौन सा मीट है और पेट मे क्या खाना उसका एक्सरे किए हुए है वो कभी नही चाहते कि मसला हल हो जाए।
- सिंघल ने कहा था कि इसी एक मस्जिद की वजह से हमने हिंदुस्तान के तमाम हिंदुओ को एक किया है।
- और आप चाहते हैं वो हम उन्हें दे दें।
- सुप्रीम कोर्ट में जब समझौता होगा तो लेने और देने का होगा इसमें सुलह पर गौर किया जाना चाहिए।
- कुछ जज्बाती मुसलमानों की वजह से लोगों ने हाथ पैर खींच लिए।
- दोनो तरफ गुमराह करने का मामला चल रहा है।
- अगर मस्जिद के हक में जजमेंट जाता है तो नतीजा बुरा होगा मंदिर के हक में जाता है तो और लड़ाई है।
- बजरंगदल शिवसेना सब लोग बोलते रहेंगे हमे उनके हाथ काट देना है।
- हिंदुस्तान का माहौल पोलिटिकली बिगाड़ने वालो के हाथों में हमे नहीं खेलना चाहिए।
- फैसले के भरोसे पर रहने पर माइनॉरिटी का बहुत नुकसान है।
रिपोर्ट- संजीत सिंह सनी
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP News” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
- Uttar Pradesh Hindi News से जुडी अन्य ख़बरों की जानकारी के लिए हमें फेसबुक पर ज्वाइन करें और ट्विटर पर फॉलो करें
- यूट्यूब चैनल (YouTube) को सब्सक्राइब करें
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें