जौनपुर: अराजक तत्वों ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की तोड़ी तर्जनी

  • लगभग दो माह पूर्व इसी मूर्ति को अराजक तत्वों ने की थी क्षतिग्रस्त
  • पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा लिखकर तत्काल मूर्ति की कराई मरम्मत
  •  भारतीय संविधान के के प्रमुख निर्माता व शिल्पकार बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को शरारती तत्वों ने बीती रात स्थानीय क्षेत्र के अब्बोपुर गांव के खेतासराय – दीदारगंज मुख्य मार्ग पर स्थित बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति का हाथ की उंगली शरारती तत्वों ने तोड़ दिया।
  • मूर्ति तोड़ने के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया।
  • जबकि पूर्व में इसी मूर्ति को अराजक तत्वों ने तोड़ी थी।
  • मूर्ति टूटने के बाद मूर्ति स्थल पर काफी भीड़ जमा हो गई ।
  • आक्रोश बढ़ते देख पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा मौके पर पहुंचे गये।
  • प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने ग्राम प्रधान त्रिलोकी बिंद और ग्रामीणों की मदद से शरारती तत्वों पर करवाई और मूर्ति की मरम्मत का आश्वासन देकर आक्रोशित लोगो को शांत करवाया।
  • पुलिस ने तत्काल गावं के राजगीर की मदद से टूटी मूर्ति की उंगली मरम्मत करवाया।
  • तब जाकर किसी तरह मामला शान्त हुआ।
  • प्रभारी निरीक्षक जगदीश कुशवाहा ने बताया की अज्ञात शरारती तत्वों के विरुद्ध मूर्ति को खंडित करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है ।
  • जल्दी ही शरारती तत्व को चिन्हित कर गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
  • जबकि उक्त मूर्ति की लगभग दो माह पूर्व बाबा साहब हाथ की उंगली ही तोड़ी थी ।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें