योगी आदित्यनाथ के सीएम बनते ही प्राणी उद्यान के निर्माण को लगे पंख
- गोरखपुर में वर्ष 2009 में प्राणी उद्यान की नींव पड़ी लेकिन निर्माण कार्य धीमी गति से चलता रहा।
- योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के साथ ही इस प्राणी उद्यान के निर्माण को पंख लगे।
- वर्ष 2018 इस प्राणी उद्यान के लिहाज से खास रहा।
- सरकार ने पुनरीक्षित बजट जारी करते हुए इस प्राणी उद्यान के लिए खजाना खोल दिया।
- उम्मीद जताई जा रही है कि नए साल में प्राणी उद्यान बनकर तैयार हो जाएगा और शेर-बाघ तथा हिरन यहां विचरण करने लगेंगे।
- नए साल में धार्मिक पयर्टन के साथ गोरखपुर को ईको टूरिज्म के फलक पर ले आने में इस चिड़ियाघर की भूमिका अहम होगी।
- पूर्वी उत्तर प्रदेश के पहले चिड़ियाघर ‘शहीद अशफाक उल्लाह खां प्राणी उद्यान’ के निर्माण कार्य ने पकड़ लिया है जोर।
सीएम योगी आदित्यनाथ था अपना ड्रीम प्रोजेक्ट
- विश्वस्तरीय प्राणी उद्यान के रूप में विकसित करने की परिकल्पना के साथ सीएम योगी आदित्यनाथ था अपना ड्रीम प्रोजेक्ट।
- उन्होंने पुनरीक्षित बजट जारी किया।
- 21.342 एकड़ जमीन पर निर्माणाधीन इस प्राणी उद्यान का 60 फीसदी कार्य पूरा हो चुका है।
- उम्मीद है कि मई तक पूरा हो जाएगा।
- योगी आदित्यनाथ के मुताबिक जून में इसका लोकार्पण कर दिया जाएगा।
- कानपुर, लखनऊ के बाद यूपी का तीसरा और पूर्वी उप्र का यह पहला चिड़ियाघर है।
- क्षेत्रफल की दृष्टि से देखें तो यह प्रदेश के सबसे बड़े प्राणी उद्यान कानपुर के बाद दूसरे नम्बर पर है।
- इसमें 68 एकड़ भूमि पर निर्माण कार्य होगा और 30 एकड़ में सिर्फ पौधे रहेंगे।
- नेचर ट्रेल की सुविधा मिलेगी।
- 37.5 एकड़ वेट लैंड का इस्तेमाल प्रवासी पक्षियों के लिए होगा।
- 51 एकड़ अपलैंड पर 33 बाड़े बनाए जाने हैं जिनमें 31 का निर्माण जारी है।
35 प्रजातियों के 200 पशु-पक्षी रखे जाएंगे
- प्राणी उद्यान में 35 प्रजातियों के 200 पशु-पक्षी रखे जाएंगे।
- ये पशु पक्षी देश-विदेश से आएंगे।
- कानपुर और लखनऊ प्राणी उद्यान के डाक्टरों की टीम इन पशु-पक्षियों की निगरानी करेगी।
- पशु -पक्षियों के ट्रांसपोटेशन के लिए पिंजरा बनाने की जिम्मेदारी कानपुर प्राणी उद्यान को सौंपी गई है।
- कानपुर प्राणी उद्यान से 48, लखनऊ प्राणी उद्यान से 35, दिल्ली स्थित राष्ट्रीय प्राणी उद्यान से 19, पद्दमजा नायडू प्राणी उद्यान दार्जिलिंग से 02,
- प्रदेश में बंद हो रहे लघु प्राणी उद्यान से 37 और तमाम रेस्क्यू ऑपरेशन से बचाए गए 145 पशु पक्षी आएंगे।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]