Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

संचालन में लापरवाही से गोशाला में दम तोड़ रहे गोवंश, प्रधानी बदली गौशाला हुई बेहाल ।

संचालन में लापरवाही से गोशाला में दम तोड़ रहे गोवंश, प्रधानी बदली गौशाला हुई बेहाल ।

अयोध्या

Cattle Found Dead At UP Shelter In Ayodhya.संचालन में लापरवाही से गोशाला में दम तोड़ रहे गोवंश।

राम नगरी अयोध्या के बिकास खंड सोहावल की ग्राम पंचायत बैदरापुर में स्थापित गोशाला संचालको की लापरवाही के चलते दुर्ब्यावस्था का शिकार हो रही है। आरोप है यहां प्रधानी बदलते ही गौशाला में रखे गए मवेशियों की हालत बदतर होने लगी है अब तक कई मवेशी दुर्ब्यावस्था का शिकार होकर दम तोड़ चुके है। जानकारी के लिए दौरा वर्तमान प्रधान पुत्र ने बताया कि अभी गौशाला का चार्ज हमें हैंडोवर नहीं हुआ है अभी प्रशासक के हाथ में है कार्यभार है और यह आव्यवस्थाएं बारिश की वजह से उत्पन्न हुई है लगातार एक हफ्ते से हो रही तेज बारिश के कारण गौशाला में पानी भर गया था जिसके कारण यह व्यवस्था फैल गई है
लगभग चार वर्ष पहले स्थापित की गई गोचर गोशालाको लेकर शोसल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में गोशाला में मरे पड़े मवेसी को लेकर हलचल मच गई है। स्थानीय ग्रामीण भूसा चारा का अभाव व संक्रामक बीमारियों की चपेट में आने से मवेशियों के मरने का आरोप लगा रहे है मृत मवेशियों को चोरी छिपे ट्रेक्टर से खींच कर गायब करने की शिकायत की बावत पूछे जाने पर खंड विकास अधिकारी रशेष कुमार गुप्ता ने बताया वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है पंचायत सचिव को मौके पर भेजा गया है टीम बना कर मामले की जांच सहित जल्दी ही ब्यवस्था में सुधार कराया जा रहा है।

Report -Vinod

Related posts

जीआरपी पुलिस ने ट्रेन में चैकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन पर एक युवक से 20 किलो चाँदी और 40 हजार की नगदी पकड़े जाने का मामला, हाथरस जीआरपी पुलिस पकड़े गये युवक से कर रही पूछताछ, मथुरा से कासगंज जा रही पैसेंजर ट्रेन में चैकिंग के दौरान युवक से 20 किलो चाँदी और 40 हजार रुपये पकड़े, जीआरपी पुलिस ने सेलटैक्स की टीम को चाँदी पकड़े जाने की सूचना दी, हाथरस सिटी स्टेशन के जीआरपी थाने का मामला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

मुलायम-शिवपाल को लेकर बोले रामगोविंद चौधरी और कहा…

Shashank
7 years ago

लखनऊ : राष्ट्रगान के साथ ही शुरू हुआ कमल कप खेल का आयोजन।

UP ORG DESK
6 years ago
Exit mobile version