जौनपुर:पेड़ से लटकती मिली एक युवक की लाश
जौनपुर: जनपद में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है
- पेड़ पर लटकती मिली 38 लाख के लूटकांड का मुख्य आरोपी की लाश 8 जनवरी को मुम्बई के टुलिंग मे दिया था घटना को अंजाम।
- जहां 38 लाख लूट कांड के मुख्य आरोपी की लाश जिले के मुंगरा बादशाहपुर में पेड़ से लटकती हुई मिली |
- बताया जा रहा है बीते 8 जनवरी को मुंबई के 2 लिंग में दिया था घटना को अंजाम।
- मुंगराबादशाहपुर मुम्बई मे एक हफ्ते पूर्व एटीएम से 38 लाख की लूट के मामले मे मुख्य आरोपी रहे युवक की लाश |
थाना क्षेत्र के सरायरहिचंदा गांव मे आज सुबह पेड़ से लटकती हुई मिली
- सुबह जब युवक की लाश एक पेड़ मे फांसी के फंदे मे लटकती मिली तो गांव में सनसनी फैल गयी सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और लाश को उतारा गया |
- जिसकी पुष्टि मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मादरडीह गांव निवासी सुरेन्द्र यादव (38)के रुप मे हुई।
- टुलिंग थाना प्रभारी आनन्द करकरे व मुंगराबादशाहपुर थानाध्यक्ष शशिभूषण राय के मुताबिक सुरेन्द्र यादव मुम्बई के नालासोपारा मे रहकर ओला कैब की गाड़ी चलाता था।
बीते 8 जनवरी की देेेर रात सुरेन्द्र यादव अपने तीन साथियों के साथ महाराष्ट्र के टुलिंग
- थाना क्षेत्र मे एक्सिस बैंक के एटीएम मे पैसा डाल रहे कर्मचारियो को बंधक बनाकर 38 लाख रुपये लूट लिये थे।
- लूटकांड मे सुजुकी की चार पहिया वाहन का इस्तेमाल किया गया था जो सीसीटीवी मे कैद हो गयी। गाड़ी का नम्बर ट्रेस होने के बाद मुम्बई की पुलिस सुरेन्द्र के पीछे लग गयी ।
पुलिस ने नालासोपार उसके घर पर छापा मारा तो लूटकांड मे शामिल गाड़ी बरामद कर ली गयी
- दरवाजा तोड़कर पुलिस अंदर गयी तो पुलिस को निराशा हाथ लगी क्योंकि अंदर खाली बैग मिला लेकिन पैसा नहीं।
पुलिस की टीम लगातार दबिश देती रही
- घबराकर सुरेन्द्र यादव अपने पुत्र के शुभम (17) के साथ मुम्बई से कल शाम को वाराणसी जहाज से उतरा और अपने घर के लिए रवाना हुआ |
- लेकिन वह घर नही पहुंचा बल्कि उसकी लाश बगल के गांव सरायरहिचंदा मे एक पेड़ पर फंदे पर लटकती मिली।
- साथ मे चला सुरेन्द्र के पुत्र शुभम का अभी तक अता पता नही है।
- मुम्बई व मुंगराबादशाहपुर की पुलिस सुरेन्द्र की हत्या और आत्महत्या की डोर खोजने मे जुटी हुई है।
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”up news” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#38 लाख लूट कांड
#8 जनवरी
#jaunpur news
#Police
#The deadbody of a man found hanging on the tree in Jaunpur
#घटना को अंजाम।
#जनपद में हैरान कर देने वाला मामला
#थाना क्षेत्र के सरायरहिचंदा गांव
#पुलिस की टीम
#पेड़ पर लटकती मिली 38 लाख के लूटकांड का मुख्य आरोपी की लाश
#पेड़ मे फांसी
#महाराष्ट्र के टुलिंग
#मुख्य आरोपी की लाश जिले के मुंगरा बादशाहपुर में पेड़ से लटकती हुई मिली
#युवक की लाश
#लाश बगल के गांव सरायरहिचंदा
#लूटकांड मे शामिल गाड़ी बरामद
#सुरेन्द्र यादव
#हत्या और आत्महत्या