मुजफ्फरनगर: मंदिर में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने से मचा हड़कंप
व्यक्ति की ठंड से मौत
- जनपद मुजफ्फरनगर में शुक्रवार को दिन निकलते ही एक मंदिर में एक व्यक्ति का शव पड़ा मिलने की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया |
- शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई मामले की जानकारी पुलिस को दी गई तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया |
मृतक की पहचान लखवेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी योगेंद्र नगर थाना भोपा के रूप में हुई
- लखवेंद्र की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया मृतक के परिजनों ने थाने में तहरीर देते हुए लखविंदर की ठंड से मौत होना बताया |
- परिजनों व ग्रामीणों के अनुसार लखवेंद्र गांव से कस्बे भूखा रेडी में किसी जरूरी काम से आया था |
- जहां से देर हो गई और गांव जाने का साधन न मिलने के कारण मंदिर में आश्रय ले लिया |
- मगर रात में सर्दी होने की वजह से सर्दी से बचाव का कपड़ा ना मिलने के कारण लखविंद्र की ठंड से मौत हो गई |
- दरअसल मामला थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी का है जहां शुक्रवार की सुबह दिन निकलते ही कस्बे में वाल्मीकि मंदिर के परिसर में लोगों को एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ मिला |
मंदिर में शव मिलने की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई
- मामले की जानकारी थाना पुलिस को दी गई तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई |
- इसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है |
- मृतक की पहचान लखवेंद्र पुत्र करनैल सिंह निवासी योगेंद्र नगर थाना भोपाल के रूप में हुई
मृतक के रिश्तेदारों ने थाने में तहरीर देते हुए वर्तक की ठंड से मौत होने की जानकारी दी
- परिजनों के अनुसार लखवेंद्र गुरुवार की शाम को किसी काम से कस्बा भोकरहेड़ी आया हुआ था जाओ से देर हो गई और गांव में जाने का साधन न मिलने के कारण लखवेंद्र में गांव के वाल्मीकि मंदिर में शरण दिल्ली मगर रात में सर्दी अधिक होने के कारण और मृतक के पास कोई ठंड से बचाव का कपड़ा में होने की वजह से उसकी मौत हो गई |
- परिजन तहरीर देते उसके शरीर पर कोई चोट के निशान भी नहीं है इसलिए उन्हें मौत होने का अंदेशा है बाकी पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पूरा मामला सफलता की मौत ठंड से हुई है या फिर किसी अन्य कारण से फिलहाल ग्रामीण लखवेंद्र की मौत ठंड से होना मान रहे हैं |
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#cold
#death due to cold
#Mujjafernagar News
#Police
#The deadbody of a person founds in the temple
#ग्रामीणों की भीड़ जमा
#ठंड से मौत
#पोस्टमार्टम
#मंदिर में एक व्यक्ति का शव
#मामला थाना भोपा क्षेत्र के कस्बा भोकरहेड़ी
#लखवेंद्र सिंह पुत्र करनैल सिंह निवासी योगेंद्र नगर थाना
#व्यक्ति की ठंड से मौत