यूपी बजट २३:२४ का असर उत्तर प्रदेश के किसानों पर।

UP Budget:-सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार – गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़ रूपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया

 

– हमारी सरकार द्वारा प्रदेश के लगभग 46 लाख 22 हजार

– गन्ना किसानों को वर्ष 2017 से अब तक 1,96,000 करोड़
रूपये से अधिक का रिकार्ड गन्ना मूल्य भुगतान कराया गया, जो वर्ष 2012 से 2017 तक की अवधि में किए गए कुल गन्ना मूल्य भुगतान 95,125 करोड़ रुपए से 86,728 करोड़ रूपये
अधिक है।

– गन्ना उत्पादकता में 1,00,875 टन प्रति हेक्टर की वृद्धि से किसानों की आय मेंऔसतन 349 रुपये प्रति कुन्तल की दर से 34,656 रुपए प्रति हेक्टेयर की वृद्धि हुई है। इसके अतिरिक्त, गन्ने के साथ अंतःफसली खेती से कृषकों को
लगभग 25 प्रतिशत की अतिरिक्त आय हुई।

– रबी विपणन वर्ष 2022-2023 में 2015 रुपये प्रति कुंतल गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित था। विपणन वर्ष के दौरान
87,991 किसानो से 3.36 लाख मीट्रिक टन गेहूँ का क्रय किया गया, जिसके सापेक्ष किसानों के खातां में पी0एफ0एम0एस0 पोटर्ल के माध्यम से 675 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा
चुका है।

– खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के अंतग र्त भारत सरकार द्वारा कॉमन श्रेणी हेतु रु0 2040 तथा ग्रेड-ए हेतु रु0 2060 प्रति कुन्तल मूल्य निर्धारित किया गया है। अद्यतन 62.66 लाख
मीटि्रक टन धान क्रय किया गया है जिसके सापेक्ष सीधे किसानों के खातों में पी0एफ0एम0एस0 पाेर्टल के माध्यम से
10.30 लाख किसानों के बैंक खातों में 12 हजार करोड़ रूपये का भुगतान किया है।

– प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि या ेजना के अन्तग र्त वर्ष 2022-2023 में अब तक 51,639.68 करोड़ रूपये से अधिक
धनराशि डी0बी0टी0 के माध्यम से किसानों के बैंक खातों में सीधे हस्तांतरित की गयी।

– किसानों के निजी नलकूपाें के क्षतिग्रस्त परिवत र्कों को निर्धारित समय पर बदला जा रहा है ।

– प्रदेश के डार्क जोन में किसानों को निजी नलकूप कनेक्शन देने पर लगे प्रतिबंध को हटाने से 01 लाख किसान लाभान्वित
हुये हैं ।

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें